1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माउंट एवरेस्ट से हटाया 8 टन कचरा

३ जून २०११

पहली बार माउंट एवरेस्ट से आठ टन कूड़ा हटाया गया. 29 नेपाली पर्वतारोहियों के दल के मुताबिक सागरमाथा चोटी और उसके आसपास अब भी 50 टन कचरा बिखरा है. इनमें पर्वतारोहियों के भी शव हैं.

Bilder von dem Bergsteiger Zdravko Dejanovic, der neulich Mount Everest bestigen hat,
तस्वीर: Zdravko Dejanovic

1953 से अब तक एवरेस्ट पर चढ़ने की ख्वाहिश रखने वाले 250 पर्वतारोही मारे जा चुके हैं. इनमें से कई के शव आज भी एवरेस्ट और उसके रास्ते में बिखरे पड़े हैं. कड़ाके की ठंड की वजह से शव पत्थर की तरह ठोस हो चुके हैं. उन्हें नीचे लाना अकेले पर्वतारोही के बस की बात नहीं है.

लेकिन इन दुश्वारियों के बावजूद 29 नेपाली पर्वतारोहियों का दल 42 दिन तक एवरेस्ट की सफाई में जुटा रहा. याक की मदद से दल ने 8,110 किलोग्राम कूड़ा साफ किया. सफाई अभियान में याकों की भी मदद ली गई. कचरे को नीचे लाकर याकों की मदद से ढोया गया.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

टीम की अगुवाई करने वाले पसांग शेरपा ने कहा, "हमसें से 19 लोग एवरेस्ट के बेस कैंप में काम कर रहे थे. हम रोज सात घंटे सफाई कर कचरे को नीचे लाते रहे. हर कोई अपने साथ कम से कम 30 किलोग्राम कूड़ा नीचे लाया." एवरेस्ट की तलहटी पर 75 याक और 65 कुलियों की मदद से कचरे को नामचा बाजार में भेजा गया.

विशेषज्ञों के मुताबिक एवरेस्ट में अब भी 50 टन कचरा है. एवरेस्ट सफाई अभियान 2008 से शुरू किया गया है. पिछले तीन सालों से एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले पर्वतारोहियों को अपना और कुछ अतिरिक्त कूड़ा वापस लाने के लिए कहा जाता है. नेपाल में माउंट एवरेस्ट को सागरमाथा कहा जाता है.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें