1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माओवादियों ने एक बंधक पुलिस अधिकारी को मारा

२ सितम्बर २०१०

भारत में माओवादियों ने बिहार पुलिस के चार बंधक पुलिस अधिकारियों में से एक की हत्या कर दी है. साथ ही बिहार सरकार को मांगें पूरी न करने पर बाकी तीन को भी मार देने की धमकी दी है.

तस्वीर: AP

हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. माओवादियों का लोकल कमांडर बताने वाले अविनाश नाम के शख्स ने स्थानीय टीवी चैनल साधना के दफ्तर में फोन कर एक बंधक को मार देने की सूचना दी.

कुछ पत्रकारों को फोन कर इस व्यक्ति ने यह भी कहा कि अगर बिहार सरकार ने 24 घंटे के भीतर उसके 8 साथियों को पुलिस हिरासत से रिहा नहीं किया तो बाकी के तीन बंधकों को भी मार दिया जाएगा. अभी तक सरकार या राज्य पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

माओवादियों ने बिहार के लखीसराय इलाके में चार दिन पहले हुई मुठभेड़ के दौरान इन लोगों को बंधक बना लिया था. माओवादी इनकी रिहाई के एवज में उनके 8 साथियों की जेल से रिहाई की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें