1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माओवादी बंधक कांड समाप्त

६ सितम्बर २०१०

बिहार में माओवादियों ने बंधक बनाए गए तीन पुलिसकर्मियों को बेशर्त रिहा कर दिया है और इसके साथ ही 9 दिन से चला आ रहा बंधक कांड समाप्त हो गया है.

तस्वीर: AP

सब-इंसपेक्टर अभय प्रसाद यादव, सब-इंसपेक्टर रूपेश कुमार सिंहा और हवलदार एहसान खान को लखी सराय जिले में चानन कजरा जंगल की सीमा पर सिमरा रारी में छोड़ा गया. इसी जगह पर शुक्रवार सुबह चौथे बंधक एएसआई लुकास टेटे की गोलियों से छलनी लाश मिली थी.

तस्वीर: dpa

माओवादियों ने कजरा पुलिस स्टेशन के इलाके में एक मुठभेड़ के बाद 29 अगस्त को 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था. मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी मारे गए थे. बाद में माओवादियों ने बंधक बनाए गए लुकास टेटे को मार दिया था. लाश के साथ मिली पर्ची में माओवादियों ने अपने 8 साथियों को जेल से नहीं छोड़े जाने पर बाकी बंधकों को भी मारने की धमकी दी थी.

बिहार के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बंधकों की रिहाई के बाद कहा, "माओवादियों ने पुलिस द्वारा उनके भागने के सभी रास्तों को सील किए जाने के बाद तीनों बंधक पुलिसकर्मियों को रिहा कर दिया है."

रिहा किए जाने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को एसपी रंजीत कुमार मिश्रा लखीसराय टाउन पुलिस स्टेशन ले गए. पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि इस बीच तीनों पुलिसकर्मी अपने घर चले गए हैं.

इस बीच आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि माओवादियों ने बंधक पुलिसकर्मियों को मानवीय आधार पर छोड़ा है और उन्हें छुड़ाने का श्रेय सरकार नहीं ले सकती.

रिपोर्ट पीटीआई/महेश झा

संपादन: उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें