1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 26 जवानों की मौत

३० जून २०१०

मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नारयणपुर में माओवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान मारे गए. सीआरपीएफ जवानो के साथ चल रहे विशेष पुलिस अधिकारियों के दल के चार सदस्य भी हमले में घायल हुए हैं.

जवानों की मौततस्वीर: dpa

पहाड़ों की ऊंचाई पर घात लगाकर बैठे माओवादियों ने ड्यूटी करके वापस लौट रहे सीआरपीएफ के जवानों पर गोलियों की बैछार कर दी. ये इलाका दौराई रोड के हिस्से में आता है जो रायपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर है. ये सभी जवान आतंकवादियों की सड़कों पर लगाई जाम को हटाने के बाद जंगल के रास्ते वापस लौट रहे थे. घायल जवानों को हैलीकॉप्टर के जरिए आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है.गृहसचिव जी के पिल्लई ने दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि सीआरपीएफ की टीम में शामिल बाकी के 63 जवान सुरक्षित अपने कैंप में पहुंच गए हैं.

तस्वीर: AP

माओवादियों की इस कार्रवाई में कम से कम 80 आतंकवादियों ने हिस्सा लिया. मारे गए जवान सीआरपीएफ की 39वीं बटालियन की ई और एफ कंपनियों के हैं. छह अप्रैल को 81 जवानों की जीवनलीला खत्म समाप्त करने देने वाले दंतेवाड़ा हमले के बाद ये तीसरा बड़ा हमला है. इससे पहले 8 मई को भी आतंकवादियों ने सीआपीएफ जवानों की एक बख़्तरबंद गाड़ी को उड़ा दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें