1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मादा डायनासोर के लिए चलती थीं भयंकर लातें

२३ फ़रवरी २०११

ब्रिटेन और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक डायनासोर का पता लगाया है जिसे थंडर थाइज यानी विशाल जांघों वाला डायनासोर कहा जा रहा है. इस डायनासोर की टांगें इतनी विशाल और मांसल थीं कि इसकी लात का प्रहार भयंकर होता होगा.

तस्वीर: AP

वैज्ञानिकों ने अमेरिका के पश्चिमी राज्य ऊटा में दो अधूरे कंकाल बरामद किए हैं. इनमें से एक कंकाल वयस्क डायनासोर का है और दूसरा बच्चे का. वैज्ञानिकों ने पाया कि इनकी टांगें अद्भुत रूप से अब तक मिले डायनासोरों से अलग और बेहद बड़ी हैं. उनके कूल्हे की हड्डी की आकार बहुत अलग है. इस हड्डी को देखकर ऐसा लगता है कि इनकी चाल बेहद शानदार और जानदार होगी.

तस्वीर: Museum Koenig, Bonn/MF

इस नए डायनासोर को अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन जैक मैकिंटोश के नाम पर ब्रोंटोमेरस मैकिंटोशी कहा जा रहा है. ब्रोंटोमेरस लैटिन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है थंडर थाइज यानी विशाल जांघें.

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के अर्थ साइंसेज विभाग के शोधकर्ता माइक टेलर कहते हैं, "ब्रोंटोमेरस मैकिंटोशी एक बेहतर करिश्माई डायनासोर है. यह खोज बहुत दिलचस्प है. जब हमने उसके कूल्हे के अजीब से आकार को देखा तो हम सोचने लगे कि इसका क्या फायदा होता होगा. हम इस नतीजे पर पहुंचे लात मारने में इसका सबसे ज्यादा फायदा होता होगा."

टेलर कहते हैं ये लातें मादा डायनासोरों के लिए चलती होंगी. वह बताते हैं, "जब दो नर डायनासोर एक मादा डायनासोर के लिए लड़ते होंगे तब ये जोरदार प्रहार काफी काम आते होंगे. हालांकि शिकारी से अपने बचाव में भी इनका इस्तेमाल किया जाता होगा."

वैज्ञानिकों का मानना है कि जो दो कंकाल मिले हैं वे मां बेटे के रहे होंगे. इनमें से मां का वजन छह टन यानी एक बहुत बड़े हाथी जितना रहा होगा. इसकी लंबाई लगभग 14 मीटर मापी गई है. छोटा डायनासोर 200 किलोग्राम वजनी होगा. उसकी लंबाई 4.5 मीटर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें