1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माधुरी के सामने ठुमके लगाएंगे जयसूर्या

१० जून २०१२

विस्फोटक बल्लेबाज और श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या अब टीवी पर ठुमके लगाएंगे. एक रियलिटी शो में अपने डांस से जयसूर्या दर्शकों का प्यार और वोट पाना चाहेंगे. 42 साल के जयसूर्या इसे लेकर कुलबुला भी रहे हैं.

तस्वीर: AP

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के पांचवें सत्र में हिस्सा ले रहे जयसूर्या इन दिनों मुंबई में हैं. उनका ज्यादातर वक्त डांस की ट्रेनिंग लेने में बीत रहा है. अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ाने देने वाला यह खब्बू बल्लेबाज शो को भी एक कड़ा मैच मान रहा है, "मैंने शो बहुत ज्यादा नहीं देखा है. मेरे जीवन के लिए यह बहुत ही अलग चीज है, इसीलिए मैं यहां आया हूं. मैंने इसके बारे में बहुत सोचा कि मुझे जाना चाहिए या नहीं. बाद मैंने सोचा कि मुझे इस चुनौती को स्वीकार करना चाहिए."

आम तौर पर खिलाड़ी ऐसे मामलों में थोड़े शर्मीले होते हैं. फिर उम्र भी कई चीजें करने से रोकती है. लेकिन जयसूर्या मानते हैं कि उन्हें डांस सीखने की अपनी क्षमता खोजनी है, "मैं डांस करना पसंद करता हूं, लेकिन मैं डांसर नहीं हूं, यह एक समस्या है. मैंने कभी दर्शकों के सामने डांस नहीं किया है. चलो, एक बार आजमा कर देखते हैं कि क्या होता है. क्रिकेट बहुत आसान है. लेकिन मैं बहुत अभ्यास कर रहा हूं."

तस्वीर: AP

क्रिकेट में जयसूर्या के प्रशंसकों की कमी नहीं है. लेकिन डांस में, मुस्कुराते हुए जयसूर्या कहते हैं, "मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट की तरह इसमें भी लोग शो देखेंगे और मेरा समर्थन करेंगे."

1996 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक ठोंकने वाले इस खब्बू बल्लेबाज को डांस की बारीकी कोरियोग्राफर सुचित्रा सिखा रही हैं. वह जयसूर्या नाम के अपने नए छात्र से खुश हैं, "वह अच्छे श्रोता हैं. वह कभी नहीं कहते कि मैं यह नहीं करुंगा. वह कभी हार नहीं मानते, वह बहुत मेहनती हैं."

जयसूर्या का मन शो में एक और वजह से लगा है. वजह है माधुरी दीक्षित. 16 जून से शुरू होने वाले इस शो में माधुरी दीक्षित, करन जौहर और रेमो डिसूजा जज होंगे. जयसूर्या कहते हैं, "मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैंने माधुरी के बारे में काफी सुना है और वह भारत की महान अभिनेत्रियों में एक हैं. मुझे ऐसे जजों के सामने प्रदर्शन करने में आनंद आएगा."

मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयसूर्या ने पत्रकारों को अपने डांस की एक झलक भी दिखलाई. 'तम्मा तम्मा लोगे' गाने पर वह हल्का सा नाचे. असली अब टीवी पर ही होगा.

ओएसजे/एमजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें