1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माधुरी से डांस सीखा हुमा ने

२८ अप्रैल २०१४

बालीवुड की नवोदित अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि वह बचपन में माधुरी दीक्षित के गानों पर डांस करती थीं.

तस्वीर: UNI

2012 में प्रदर्शित गैंग्स ऑफ वासेपुर से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाली हुमा कुरैशी दिल्ली के एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. फिल्मों से हुमा का दूर दूर का नाता नहीं रहा. लेकिन हुमा ने पहले रंगमंच पर हाथ आजमाए और फिर बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहीं.

हुमा कुरैशी ने कहा, "अधिकतर भारतीयों की तरह मेरे जीवन में भी बॉलीवुड का अहम स्थान रहा है. हिन्दी फिल्मी गीतों पर पार्टियों तथा शादियों में नाचने से लेकर बॉलीवुड जैसे कपड़े पहनने तक अभिनेत्रियों से प्रेरित पोशाक पहनने तक बचपन में मैंने सब कुछ किया."

उन्होंने बताया, "हम आपके हैं कौन में माधुरी वाली ड्रेस मैंने अपने दर्जी से खास तौर पर कह कर सिलवाई थी, जिन्हें मैंने शादियों में पहना. मेरे पास आज भी उन ड्रैसेज में डांस करते हुए फोटो हैं. मैं अपने भाई साकिब सलीम के साथ नई फिल्में देखती थी. मुझे शोले बेहद पसंद है और मैंने इस फिल्म को इतनी बार देखा है कि इसके सभी संवाद मुंह जुबानी याद हैं."

एएम/एजेए (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें