1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माफी तो ओबामा को मांगनी पड़ती है: मिशेल

९ नवम्बर २०१०

बराक ओबामा दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति हैं और उनके एक बयान पर दुनिया हिल जाती है. लेकिन अपने घर के भीतर उनके बयान ज्यादा अहमियत नहीं रखते. यहां तक कि झगड़ा हो जाए तो उन्हें ही माफी मांगनी पड़ती है.

तस्वीर: AP

बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने सोमवार को दिल्ली में बताया कि जब व्हाइट हाउस में उनके और उनके पति के बीच कोई झगड़ा होता है तो बराक ओबामा को ही झुकना पड़ता है. अपने बच्चों के साथ काफी वक्त भारत में बिता चुकीं मिशेल ओबामा ने दिल्ली के क्राफ्ट्स म्यूजियम में कुछ बच्चों से मुलाकात की.

तस्वीर: AP

इन्हीं बच्चों में से एक ने उनसे पूछा कि जब उनका बराक ओबामा से झगड़ा होता है तो कौन झुकता है. इस सवाल के जवाब में मिशेल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं हमेशा तब तक इंतजार करती हूं जब तक कि राष्ट्रपति माफी नहीं मांग लेते क्योंकि मैं एक महिला हूं."

मिशेल ओबामा ने अपने इस दौरे में भारतीयों को काफी प्रभावित किया है. उनका असर भारतीय मीडिया में साफ देखा जा सकता है. एक साप्ताहिक पत्रिका इंडिया टुडे के ऑनलाइन एडिशन में एक खबर की सुर्खी इसकी मिसाल है. इसमें लिखा है: Michelle steals Barack's thunder. यानी बराक के बजाय चमक दमक मिशेल की रही.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर भी मिशेल के जादू की ओर इशारा करती है. इसमें कहा गया: Dancing queen Michelle rocks India. यानी डांसिंग क्वीन मिशेल का भारतीयों पर खासा असर हुआ. मिशेल ने मुंबई में कुछ बच्चों के साथ एक हिंदी गाने पर डांस किया था जिसने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

मिशेल ओबामा जब दिल्ली के क्राफ्ट्स म्यूजियम की सैर कर रही थीं तो 10 से 13 साल की उम्र की बच्चियों का एक समूह इस सैर के दौरान लगातार उनके साथ मौजूद रहा. मिशेल ने म्यूजियम की सैर के दौरान इनमें हरेक बच्ची के साथ हाथ पकड़ कर कुछ वक्त बिताया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें