1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मायावती के गढ़ से अभियान छेडेंगे राहुल गांधी

१४ अप्रैल २०१०

कॉंग्रेस और बीएसपी 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर के 119 वें जन्मदिन पर अपना अपना दलित कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने घोषणा की है कि वे अंबेडकर नगर जाएंगे.

तस्वीर: Fotoagentur UNI

कॉंग्रेस समिति के महासचिव राहुल गांधी बीएसपी के गढ़ में जाने वाले हैं और वो भी अंबेडकर के जन्मदिवस के मौक़े पर. इसके लिए अंबेडकर नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राहुल वहां 14 अप्रैल को चेतना यात्रा की शुरुआत करेंगे.

अंबेडकर नगर मायावती का चुनाव क्षेत्र है और वहीं से राहुल गांधी अपनी रथयात्राओं की शुरुआत करने वाले हैं साथ ही वे रैली को संबोधन भी देंगे. वहीं रीता बहुगुणा भी अंबेडकर नगर में पहले से पहुंच गई हैं ताकि कॉंग्रेस की रैली सफल हो सके.

वहीं बीएसपी की योजना है कि वह यूपीए सरकार की ग़लत नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करेगी. उसकी कमियों, महिला आरक्षण बिल के विरोध में आवाज़ उठाएगी. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के पार्टी सूत्रों ने कहा है कि बीएसपी ने वैसे तो पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन का आव्हान किया है लेकिन मुख्य ध्यान अंबेडकर नगर पर होगा.

कहा जा रहा है कि मायावती के निर्देश पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्य के केबिनेट मंत्री भी विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेंगे.

उधर मीडिया में ख़बरें हैं कि राहुल गांधी को अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण नहीं करने दिया जाएगा. ज़िला प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है. प्रशासन का कहना है कि इससे सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ सकती है.

ताज़ा रिपोर्टों में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी की स्थिति कमज़ोर हो रही है वहीं पिछले चुनावों में उत्तर प्रदेश से कॉंग्रेस ने ज़बरदस्त जीत हासिल की है और वह वहां लगातार मज़बूत होने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें