1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पांच जर्मन युवकों पर गैंगरेप का आरोप, हिरासत में भेजा गया

१८ जुलाई २०२३

स्पेन के मायोर्का द्वीप पर सामूहिक बलात्कार के आरोप में पांच जर्मन युवकों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से एक शख्स पर बलात्कार के दौरान महिला का वीडियो बनाने का भी आरोप लगा है.

महिला की मुलाकात प्लाया डे पाल्मा समुद्र तट पर एक जर्मन व्यक्ति से हुई.
महिला की मुलाकात प्लाया डे पाल्मा समुद्र तट पर एक जर्मन व्यक्ति से हुई.तस्वीर: Clara Margais/dpa/picture alliance

आरोप लगने के बाद पांचों युवकों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात जर्मनी से आए 21 से 23 साल की उम्र के बीच के 5 पर्यटकों ने 18 साल की पर्यटक को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. स्पेन में आरोपियोंको सुनवाई से पहले लंबी हिरासत का सामना करना पड़ता है. अपराध साबित होने पर उन्हें 12 साल तक की जेल की सजा हो सकती है.

पांच आरोपी हिरासत में एक रिहा

जर्मन युवकों के समूह में शामिल छठे युवक को आजाद कर दिया गया है. पाल्मा की अदालत में सुनवाई के बाद इन्हें हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. अदालत के एक प्रवक्ता के अनुसार, न्यायाधीश ने पांचों संदिग्धों को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया. पुलिस के अनुसार, महिला की मुलाकात प्लाया डे पाल्मा समुद्र तट पर एक जर्मन व्यक्ति से हुई. जिसके बाद वह कमरे में आने के लिए तैयार हुई, लेकिन होटल ने इसके लिए मना कर दिया क्योंकि वह उनकी गेस्ट नहीं थी.

सामूहिक बलात्कार को एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए स्पेन में 12 साल तक की जेल की सजा मिल सकती है.तस्वीर: Ingo Wohlfeil/dpa/picture alliance

पुलिस ने बताया कि इसके बाद वे पास के एक दूसरे होटल में गए जहां उस व्यक्ति के पांच दोस्त ठहरे हुए थे. वे कमरे में आये, जिसमें से चार लोगों ने महिला पर सेक्स के लिए दबाव डाला. एक संदिग्ध ने अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो भीबनाया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद महिला बाहर आने में कामयाब हो गई. वहां से, महिला ने होटल रिसेप्शनिस्ट की मदद से पुलिस को सूचना दे दी थी. जिसके बाद गुरुवार की सुबह होटल से पांच लोगों को और शुक्रवार को छठे आरोपी को गिरफ्तार किया. युवा जर्मनों में से एक ने महिला के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने हद पार की थी.

युवा जर्मनों में से एक ने महिला के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने हद पार की थी.तस्वीर: Carlos Herrera/TNN/dpa/picture alliance

जांच में लंबा समय लग सकता है

युवा जर्मन महिला को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. मौजूदा मामले में छह लोगों को शनिवार पाल्मा अदालत में लाया गया. स्पेन में जांच में अक्सर लंबा समय लग जाता है. प्री-ट्रायल  हिरासत दो साल तक चल सकती है, जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है. सामूहिक बलात्कार को एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए स्पेन में 12 साल तक की जेल की सजा मिल सकती है. स्पेन के मायोर्का द्वीप पर बड़ी संख्या में जर्मन लोग छुट्टियां बिताने जाते हैं. हालांकि इस तरह के अपराध की घटना कम ही सुनाई देती है.

पीवाई/एनआर (एपी, डीपीए)

सोशल मीडिया पर हिट महिलाओं से नफरत का फॉर्मूला

05:55

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें