1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मारन की तरफदारी करते करुणानिधि

८ जुलाई २०११

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि भ्रष्टाचार के आरोपों में केंद्र सरकार से अपनी पार्टी के एक और मंत्री की छुट्टी से बेफिक्र दिखते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी दयानिधि मारन के साथ खड़ी है. डीएमके मुखिया ने मीडिया पर निशाना साधा.

मारन भी 2जी के लपेटे मेंतस्वीर: APImages

चेन्नई में जब करुणानिधि से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी केंद्रीय कपड़ा मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले मारन का साथ देगी तो उन्होंने कहा, "हां". मारन 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले डीएमके के दूसरे मंत्री हैं. इससे पहले संचार मंत्री के पद से ए राजा की छुट्टी हो चुकी है.

करुणानिधि ने कहा कि मारन अपना ख्याल खुद रखेंगे. मारन पर आरोप है कि उन्होंने 2006 में संचार मंत्री रहते हुए एयरसेल कंपनी के मालिक सी सिवासंकरन पर दबाव डाला कि वह अपनी कंपनी मलेशिया की एक कंपनी को बेच दें. करुणानिधि ने मीडिया की तीखी आलोचना करते हुए कहा, "पूरी दुनिया में और खास कर भारत जैसे देश में मीडिया का राज चलता है. वह किसी की छवि भी खराब कर सकता है. दयानिधि मारन भी अपवाद नहीं है."

करुणानिधि की बेटी कनिमोड़ी पहले ही जेल में बंद हैंतस्वीर: picture-alliance/dpa

जब करुणानिधि से पूछा गया कि क्या मारन के इस्तीफे से पहले यूपीए गठबंधन से किसी व्यक्ति उसने संपर्क किया तो उन्होंने कहा, नहीं. डीएमके के कर्ताधर्ता करुणानिधि ने कहा, "मैंने कल रात (यूपीए की अध्यक्ष) सोनिया गांधी से बात नहीं की." जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने मारन के विषय में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा तो हक्के बक्के करुणानिधि ने कहा, "यह आपकी कल्पना है."

इस बीच 2जी मामले पर संयुक्त संसदीय समिति को गुरुवार को वित्त और संचार मंत्रालय के आला अधिकारियों ने बताया कि संचार मंत्री रहते मारन ने 2006 में मंत्रियों के समूह में स्पेक्ट्रम के मूल्य पर चर्चा नहीं होने दी. जेपीसी के सामने आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन ने कहा कि 2006 में वित्त मंत्रालय ने सुझाव दिया कि दूरसंचार पर मंत्रियों के समूह को स्पेक्ट्रम का मूल्य निर्धारित करना चाहिए और इस बारे में मंत्रियों के समूह में चर्चा होनी चाहिए. बाद पत्रकारों से बातचीत में जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाकू ने बताया कि मारन वित्त मंत्रालय के सुझावों पर सहमत नहीं हुए क्योंकि उन्हें लगता था कि स्पेक्ट्रम का मूल्य तय करना उसे देख रहे मंत्रालय का विशेषाधिकार है.

सोनिया गांधी से बात नहीं कीः करुणानिधितस्वीर: UNI

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें