1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मारा गया पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड

१९ नवम्बर २०१५

फ्रांस ने आधिकारिक तौर पर 13 नवंबर के पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड माने जा रहे अब्देलहमीद अबाउद के मारे जाने की पुष्टि की है. पेरिस के सरकारी वकील ने बताया है कि सॉं देनी के पुलिसिया छापे में अबाउद मारा गया.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/Dabiq

फ्रांस की राजधानी पेरिस के उपनगरीय इलाके सॉं देनी में बुधवार सुबह करीब 6 घंटे तक चले पुलिस अभियान में दो जिहादियों के मारे जाने और सात की गिरफ्तारी की सूचना मिली थी. एक अपार्टमेंट में पुलिस का छापा पड़ने पर वहां मौजूद एक महिला ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था. लंबी जांच के बाद यह बात साबित हुई कि अपार्टमेंट में मारे गए लोगों में पेरिस हमलों का रिंगलीडर अबाउद भी था. 13 नवंबर को पेरिस में योजनाबद्ध और श्रृंखलाबद्ध तरीके से हुए आईएस के हमलों में 129 लोग मारे गए और 400 से भी अधिक घायल हुए थे. 28 साल के बेल्जियन अबाउद के अलावा आत्मघाती विस्फोट करने वाली महिला की पहचान उसकी रिश्तेदार हसना एत्बुलासेन के रूप में हुई है.

फ्रांस के गृह मंत्री बेर्नार्ड काजेनेवू ने बताया है कि अबाउद के 21 अगस्त को एम्सटर्डम से ब्रसेल्स जा रही ट्रेन पर हुए हमले से जुड़े होने का भी संदेह है. इसके अलावा उसके तार इसी साल 22 अप्रैल को पेरिस के चर्चों पर नियोजित हमलों से भी जुड़े होने का अंदेशा है. चर्च पर हमलों को अंतिम समय में टाला जा सका था. पिछले छह महीनों में रद्द कर दिए गए ऐसे 6 में से 4 हमलों की योजना के पीछे भी अबाउद ही बताया जा रहा है.

जर्मन समाचार पत्रिका "श्पीगल ऑनलाइन" ने लिखा है कि अबाउद ने पिछले कुछ सालों में कई बार जर्मनी का चक्कर लगाया है. जर्मन सीमा पुलिस के हवाले से बताया गया है कि कोलोन-बॉन एयरपोर्ट पर 20 जनवरी, 2014 को उसके इस्तांबुल रवाना होने से पहले उससे पूछताछ की गई थी.

अबाउद की मौत की पुष्टि होने से कुछ ही देर पहले फ्रांस की नेशनल असेंबली में राष्ट्रीय आपातकाल को तीन महीने और बरकरार रखने के पक्ष में मत दिया गया. 13 नवंबर को हमले के बाद से ही फ्रांस में आपातकाल लागू है. सीनेट में पास होने के बाद आपातकाल के दौरान पुलिस को गिरफ्तारियां और निर्बाध खोज अभियान चलाने का अधिकार मिला रहेगा. इसके अलावा प्रशासन लोगों के कहीं आने जाने पर रोक लगाने या गाड़ियों को रोकने का भी निर्णय ले सकेगा.

आरआर/एसएफ (एएफपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें