1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माली में अफ्रीकी सेना तैनात होगी

२१ दिसम्बर २०१२

अफ्रीकी देश माली में उत्तरी हिस्से को सरकार के नियंत्रण में रखने के लिए एक अफ्रीकी सेना बनाने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सहमति दे दी है. यह इलाका पिछले साल विद्रोह के बाद से बागियों के कब्जे में है.

तस्वीर: Habibou Kouyate/AFP/GettyImages

गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आम सहमति से यह प्रस्ताव पारित हुआ. अफ्रीकी नेतृत्व वाली इस फौज का नाम एएफआईएसएमए रखा गया है और इसका कार्यकाल एक साल तय किया गया है. इस फौज को "सभी जरूरी उपाय" के लिए अधिकार दिए गए हैं जिससे माली की सरकार अपने उत्तरी इलाकों को आतंकवादियों, चरमपंथियों और हथियारबंद गुटों के कब्जे से निकाल कर अपने नियंत्रण में ले सके. "सभी जरूरी उपाय" एक कूटनीतिक कोड है जो सेना के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

तस्वीर: AFP/Getty Images

बल प्रयोग के अधिकार के साथ ही इस प्रस्ताव में इस बात पर भी खासा जोर है कि समस्या के लिए राजनीतिक हल ढूंढने की कोशिश होनी चाहिए. फ्रांस के तैयार प्रस्ताव ने यूरोपीय संघ के देशों और संयुक्त राष्ट्र के दूसरे सदस्य देशों को भी अधिकार दिया है कि वे माली की सशस्त्र सेना को प्रशिक्षण और सहयोग दे सकें.

जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने कहा कि जर्मन सेना ऐसे मिशन में सहयोग के लिए भेजी जा सकती है लेकिन वो युद्धक कार्रवाइयों में भी शामिल हों, ऐसी संभावना नहीं है. फ्रांस ने पहले ही इस योजना को सहयोग देने का वचन दिया है लेकिन उसने भी युद्धक सेना भेजने से साफ इनकार किया है.

तस्वीर: AP

पश्चमि अफ्रीकी देशों का आर्थिक समुदाय संयुक्त राष्ट्र पर इस बात के लिए दबाव डाल रहा है कि वह उत्तरी माली में विद्रोहियों का सामना करने के लिए 3000 सैनिकों का दस्ता भेजने की मंजूरी दे दे. इन विद्रोहियों में कुछ अल कायदा के नेटवर्क से भी जुड़े हैं.

पिछले साल मार्च में माली तब अराजकता में घिर गया जब सेना के एक कैप्टेन के नेतृत्व में सेना में विद्रोह हुआ और राष्ट्रपति को हटा दिया गया. सेना में उत्तरी इलाके पर कब्जे की कोशिशों में जुटे विद्रोहियों से निबटने के तरीकों पर नाराजगी थी. महज कुछ ही दिनों के सत्ता शून्य का इस्तेमाल कर विद्रोहियों ने देश के उत्तरी हिस्से को अपनी मुट्ठी में कर लिया.

एनआर/ (रॉयटर्स, डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें