माल्या की फ़ोर्स इंडिया की उम्मीदें जगीं
१७ अक्टूबर २००९फॉर्मूला वन कार की सबसे लंबी फर्राटा में ब्राज़ील के रुबेन्स बारीकेल्लो ने रविवार को होने वाली ग्रां प्री के लिए पोल पोज़ीशन हासिल कर ली है. ब्राज़ीली ग्रां प्री में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर को पछाड़ा. तीसरे नंबर पर रहे फ़ोर्स इंडिया के जर्मन खिलाड़ी आद्रियान ज़ुटिल. फ़ोर्स इंडिया को अपने हीरो पर नाज़ है और रविवार की रेस के लिए उम्मीदें भीं.
जी पी ब्राउन के ही जेनसन बटन 14वें नंबर पर रहे. ब्राज़ीलियन ग्रां प्री फॉर्मूला वन में सबसे लंबा ट्रेक माना जाता है. ब्राज़ील के ही बारीकेल्लो के लिए रेस में पोल पोज़ीशन हासिल करना किसी सपने से कम नहीं था. ब्रिटेन के जेंसन बटन 14 वें नंबर से शुरू करेंगे जबकि रेड बुल के सेबेस्टियन फैटल को 16 वीं लाइन से गाडी दौड़ानी होगी.
बटन के सामने ये रेस जीतना अहम चुनौती है वो बारीकेल्लो से 14 अंक आगे हैं और सिर्फ़ दो रेसे और बची हैं.
बारीकेल्लो ने सीज़न की पहली पोल पोज़ीशन हासिल की. 2004 में पहली बार ब्राज़ीली ग्रा प्रीं में उन्हें पोल पोज़ीशन मिली थी. अबू धाबी की अगली रेस के लिए उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को चिंता में डाल दिया है.
अपने हीरो को देखने और उसका उत्साह बढ़ाने के लिए ब्राज़ीली दर्शक ट्रैक के किनारों पर मुस्तैद खड़े रहे. बारिश की वजह से रेस एक घंटा देर से शुरू हुई लेकिन दर्शकों ने बारीकेल्लो के लिए ख़ूब मिन्नतें की.
बारीकेल्लो ने क्वालीफाइंग मुक़ाबला जीतने के बाद कहा कि मेरे पांव ज़मीन पर ही हैं क्योंकि हमने कुछ भी नहीं जीता है.
बारीकेल्लो ने कहा इतवार को तो वो सिर्फ़ अपनी कार भगाएंगे और फिर बाद में ही सुनेंगे रेडियो पर कि बटन या फैटल का क्या रहा.
रेड बुल के जर्मन खिलाड़ी फैटल ने अभी उम्मीद नहीं छो़ड़ी है. उनका कहना है कि कल हम जीभ पर चाकू रख कर उतरेंगे. उनके कहने का मतलब ये है कि करो या मरो के हाल में उनकी टीम उतरेगी और रेस जीतेगी.
बारिश से भीगी रेस में निवर्तमान फॉर्मूला वन चैंपियन लुइस हैमिल्टन के लिए हालात मुनासिब नहीं रहे. वो 18वें नंबर पर आए.
अब सबकी निगाहें जीपी ब्राउन और रेड बुल के बीच लगी हैं कि बाज़ी कौन ले जाता है और हां छिपे रुस्तम फ़ोर्स इंडिया को भी लोग किनारे नहीं कर रहे हैं. बाज़ी उसके हाथ भी आ सकती है. लेकिन कारों के अलावा चैंपियनों के लिए भी रविवार को इम्तहान और उम्मीदों की नज़दीकी घड़ियां हैं. बटन, फैटल और वेबर के सामने बारीकेल्लो ने नई चुनौती रख दी है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस जोशी
संपादन: महेश झा