1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिकी के साथ काम करने के लिए ख़ास वीज़ा

१७ जून २०१०

अमेरिका के फ्लोरिडा के डिजनी वर्ल्ड पार्क में काम करने के लिए अब एक खास वीजा. दुनिया भर से आने वाले लोगों को अब ख़ास "मिकी माऊस वीसा" लेना होगा.

तस्वीर: AP

क्या आपको फ्लोरिडा के डिजनी वर्ल्ड पार्क में काम करना है? तो उसके लिए एक ख़ास मिकी माऊस वीजा लेना होगा. डिजनी वर्ल्ड पार्क में काम करने के लिए आपको बड़ी बड़े कान, गोल नाक या फिर बड़े बड़े जूतों की जरूरत नहीं है. जरूरत है तो केवल पार्क में काम करने की लगन की, लोगों को हंसाने की.

हॉंगकॉंग में भी शुरू हुआ डिज़नीलैंडतस्वीर: AP

अमेरिकी सरकार ने अब एक नया क्यू वन वीसा जारी किया है, जिसका नाम रखा गया है मिकी माऊस वीजा. स्टुडेंट वीसा से अलग, क्यू वन वीसा लोगों को डिजनी पार्क में काम करने की अनुमति देता है. इस प्रोग्राम को कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम का नाम दिया गया है.

काम की ट्रेनिंग

अमेरिका की सरकार के अनुसार यह वीजा लोगों को डिजनी पार्क में काम करने की ट्रेनिंग देता है. साथ ही दूसरे देशों से आये लोगों को अपना इतिहास , संस्कृति और परंपरा बांटने का मौका भी देता है. मिकी माऊस वीजा 15 महीनों तक वैध है, लेकिन डिजनी का यह कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम एक साल का है. अमेरिकी आप्रवास सेवा का कहना है कि लोग इस वीसा के लिए एक से ज्यादा बार आवेदन कर सकते हैं.

यह कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम 1982 में शुरू हुआ था. और इसमें केवल 30 लोग थे जिन्हें "कास्ट मेम्बर" कह कर बुलाया जाता था. आज डिजनी पार्क में 64 देशों से आये 7000 कास्ट मेम्बर हैं. डिजनी के सफारी एनिमल किंगडम पार्क में जर्मनी, जापान, मारोक्को, मेक्सिको, अफ्रीका और कई अन्य देशों के लोग काम करते हैं.

जापान से जर्मनी

हर साल दुनिया भर से लोग डिजनी वर्ल्ड पार्क में काम करने पहुंचते हैं. डिजनी पार्क में आपको हर देश की भाषा सुनाई देगी और अलग अलग भेस में लोग घूमते फिरते, हंसते गाते लोग भी दिखाई देंगे. डिजनी पार्क में रोज अलग अलग देशों पर वर्ल्ड शो केस कार्यक्रम भी होते हैं. इस कारण ये कास्ट मेम्बर जापान, मेक्सिको या फिर जर्मनी के कपड़े पहने अपने अपने स्टॉल की ओर भागते दिखाई देते हैं.

वॉल्ट डिजऩी का सपना डिज़नीलैंडतस्वीर: APTN

इन लोगों के लिए ख़ास बड़ा सा कॉस्ट्यूम रूम होता है जहां जापान के किमोनो से लेकर, जर्मनी की लेदर की पेंट तक होती है. यहां एक देश से दूसरे देश से जाने के लिए हवाई जहाज की जरूरत नहीं बस इस कमरे से दूसरे में चले जाएं तो महसूस होगा कि किसी और देश में आ गए हैं. यह स्टॉल लोगों को बिना पासपोर्ट या वीजा के दूसरे देशों कि झलक दिखाते हैं. एक कास्ट मेम्बर का कहना है कि मुझे महसूस ही नहीं होता कि मैं घर पर नहीं हूं. मैं हर वक़्त अपने देश के लिबास में होता हूं, अपने लोगों से मिलता हूं और उनसे बातें करता हूं.

डिजनी वर्ल्ड पार्क के निर्माता वॉल्ट डिजनी का एक ही लक्ष्य था कि वे फ्लोरिडा में ही लोगों को दुनिया की सैर करवा दे. वह दुनिया की सबसे शानदार और जादुई जगह बनाना चाहते थे.

रिपोर्टः डीपीए/जैसू भुल्लर

संपादनः आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें