मिट्टी के महारथी और टेनिस के जादूगर17.05.2010१७ मई २०१०रोजर फेडरर और रफाएल नडाल को खेलते देखना किसी सपने से कम नहीं होता. एक तेज तर्रार युवा ऊर्जावान तो दूसरा टेनिस के इतिहास का सबसे बड़ा खिलाड़ी. 23 मई से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में भी मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच हो सकता है.लिंक कॉपी करेंविज्ञापन