1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"मिनी फाइनल में दबाव तो भारत पर होगा"

२२ मार्च २०११

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला क्वार्टर फाइनल मैच टूर्नामेंट के मिनी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. और ऑस्ट्रेलियाई कोच टिम निल्सन के मुताबिक दबाव भारत पर होगा इसलिए उनकी टीम निडर होकर मैदान पर उतरेगी.

धोनी की टीम पर होगा दबावतस्वीर: UNI

अहमदाबाद में निल्सन ने कहा कि उनकी टीम तो फाइनल में भारत से भिड़ने की उम्मीद कर रही थी लेकिन अब दोनों टीमों का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में ही हो रहा है तो ऑस्ट्रेलिया इसे मिनी फाइनल मान कर खेलेगा.

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, "यह मजेदार है...मिनी ग्रैंड फाइनल जैसा. वैसे यहां आकर सबसे बढ़िया तो होता कि भारत के खिलाफ हम फाइनल में खेलते. लेकिन अब यह भी फाइनल ही है."

निल्सन का मानना है कि इस मैच में जोश बहुत ज्यादा होगा और अहमदाबाद में भारत के दर्शकों के सामने खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक चुनौती होगा. उन्होंने कहा, "अब हमें कोई डर नहीं है क्योंकि हम जानते हैं कि यह करो या मरो का दौर है."

रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के हक में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उसने 1987 के वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया है. भारत में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर है. पिछले पांच साल में दोनों टीमों ने 15 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 9 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

इस बार के वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर है. दोनों टीमों ने ग्रुप दौर में एक एक मैच हारा है. लेकिन निल्सन कहते हैं कि गुरुवार के मैच में दबाव भारत पर ही होगा. उन्होंने कहा, "अपने दर्शकों के सामने खेलना उनके लिए बड़ा दबाव होगा. और हम अगर खेल की शुरुआत बढ़िया कर पाए तो दर्शकों को चुप करा देंगे. इस बात का भारतीय टीम पर काफी असर होगा." निल्सन ने 1992 के वर्ल्ड कप को याद किया जब ऑस्ट्रेलिया के साथ यही हालात थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें