कौन है वह महिला जो आपके "हैलो सीरी" बोलते ही जवाब देती है? वो कोई रोबोट नहीं, बल्कि एक जीती जागती महिला है जिसका नाम है सूजन बेनेट. मिलिए सीरी की आवाज सूजन से...
विज्ञापन
1949 में न्यूयॉर्क में जन्मी सूजन बेनेट एक अमेरिकी वॉइस-ओवर कलाकार हैं. 4 अक्टूबर 2011 को पहली बार एप्पल आईफोन 4S और आईपैड के साथ लॉन्च हुई वॉइस असिस्टेंस सर्विस में सीरी पेश हुई. उसकी महिला आवाज सूजन की ही है. सीरी ही आपके फोन की मदद से हर सवाल का जवाब तलाशती है और कुछ ही सेकंडों में आपको सूजन की आवाज में सही उत्तर मिल जाता है.
लॉन्च से लेकर अब तक सीरी में काफी बदलाव आए हैं और उसकी काबिलियत बढ़ी है. वॉयस असिस्टेंस के क्षेत्र में सीरी को माइक्रोसॉफ्ट की कोर्ताना और गूगल नाउ से मुकाबला भी करना पड़ रहा है. आवाज से नियंत्रित होने वाली आपके एप्पल फोन वाली असिस्टेंट आपके सवालों के जवाब देने को हाजिर होती है.
आपके व्यक्तिगत सवालों का जवाब ढूंढने के लिए सीरी आपके ईमेल, संपर्क, फोन बुक, मैसेज, एसएमएस, मैप, यह सब कुछ देख सकती है. स्मार्टफोनों की सुरक्षा के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल जरूर करें और अपना निजी डाटा सुरक्षित रखें.
कैसे हैं एप्पल के नए प्रोडक्ट
एप्पल के लॉन्च इवेंट का पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार रहता है. सीईओ टिम कुक ने एप्पल के जो कई नए प्रोडक्ट पेश किए, यहां जानिए उनकी खासियतें.
तस्वीर: Kimihiro Hoshino/AFP/Getty Images
आईपैड प्रो
नए आईपैड प्रो की स्क्रीन का आकार है 12.9 इंच. 2010 में पहले आईपैड से ले कर अब तक इस टैबलेट का आकार हमेशा 9.7 इंच ही रहा है. स्टीव जॉब्स दस इंच की स्क्रीन को ही सही मानते थे. लेकिन इस दौरान 7.9 इंच वाला आईपैड मिनी भी बाजार में है और आईपैड प्रो अब तक का सबसे बड़ा आईपैड है. इसे गेमिंग के लिहाज से सोच कर बनाया गया है.
तस्वीर: Reuters/B. Diefenbach
एप्पल पेंसिल
आईपैड के साथ इस्तेमाल करने के लिए एक नई पेंसिल भी लॉन्च की गयी है. इस पेंसिल का आकार बिलकुल एक आम पेंसिल जैसा ही है ताकि इस्तेमाल करने वालों को कोई परेशानी ना हो. इसे केबल से चार्ज किया जा सकता है. वैसे इस तरह के स्टाइलस पेन कई सालों से स्मार्टफोनों और टैबलेटों के साथ मिलते रहे हैं पर एप्पल ने अब तक इससे दूरी बनाई हुई थी.
तस्वीर: picture alliance/Zuma Press/Xinhua
आईफोन 6एस और 6एस प्लस
ये मौजूदा आईफोन6 और 6प्लस के अपग्रेड वर्जन हैं. फोन चार रंगों में उपलब्ध होंगे: सिल्वर, गोल्ड, ग्रे और पिंक-गोल्ड. पीछे का कैमरा 12 और सामने का 5 मेगा पिक्सल का है. बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के साथ साथ ये फोन पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत भी हैं. ये आईओएस9 के साथ उपलब्ध होंगे.
तस्वीर: Reuters/B. Diefenbach
एप्पल वॉच हरमेस
एप्पल की नई स्मार्टवॉच में पिछले की तुलना में फर्क केवल घड़ी के पट्टे का है. अब फ्रांस की मशहूर फैशन कंपनी हरमेस एप्पल वॉच के लिए चमड़े के पट्टे बनाएगी. कीमत करीब 1500 डॉलर यानि लगभग एक लाख रुपये. इसके जरिए कंपनी फैशन की दुनिया को लुभाने की कोशिश कर रही है.
तस्वीर: Reuters/B. Diefenbach
एप्पल टीवी
नए एप्पल टीवी की खास बात उसका रिमोट है, जिसे स्मार्टफोन की ही तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इस रिमोट की सतह ग्लास की बनी है और यह टच स्क्रीन है. रिमोट के जरिए आप सिरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. साथ ही पहली बार रिमोट काले रंग का है और यह ब्लूटूथ से चल सकता है. अक्टूबर से यह अमेरिका के बाजार में उपलब्ध होगा.