1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिल्क पाउडर के बाद अब आम दूध में भी मिलावट

१९ सितम्बर २००८

चीन में मिलावटी दूध का मामला व्यापक रूप धारण कर रहा है. शुरूआत में दूध के पाउडर में ही मिलावट सामने आई थी लेकिन अब सामान्य दूध में भी मिलावट होने की ख़बर है जिससे हड़कंप मच गया है.

छह हजार से ज्यादा बच्चे बीमारतस्वीर: AP

मिलावटी दूध पीने से अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 6200 से ज़्यादा बच्चो के बीमार हैं. चीन, हांगकांग और सिंगापुर के सुपरमार्केटों में से चीन की कई बड़ी कंपनियो के डेयरी उत्पाद हटाए जा रहे हैं. चीन की सरकार ने तीन बड़ी कंपनियों के दूध के नमूनो की जांच की थी और कुछ नमूनों में मिलेमिन रसायन की मिलावट पाई गई है जिससे समस्या और बड़ी हो गई है. मिलेनिन रसायन का इस्तेमाल प्लास्टिक बनाने में होता है. कहा जाता है कि खाद्य उत्पादों और दूध में इसे डालने से प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है लेकिन ये बच्चों के लिए ख़तरनाक साबित हो रहा है.

बच्चों के मिल्क पाउडर में नुकसानदेह रसायन मिलातस्वीर: AP

दूध में भी मिलावट की ख़बर मिलने के बाद से ही लोग अस्पतालों में जा कर अपने बच्चो की जांच करा रहे हैं. स्थानीय लोग इस घटना से ख़ासे नाराज़ दिख रहे हैं.ये मामला बच्चों से जुड़ा हुआ है. सरकार जिस तरह से इस मामले को देख रही है उससे वे ख़ुश नहीं है. किसी घटना के होने से पहले ही ज़रूरी कदम उठाए जाने चाहिए ना कि उसके बाद. संयुक्त राष्ट्र की बाल राहत संस्था यूनिसेफ़ ने चीन से कहा है कि वह इस मामले के जांच कराए.

यूनिसेफ़ के स्वास्थ विभाग के प्रमुख पीटर सलामा ने कहा है कि हम आशा करते हैं कि चीन इस मामले की जांच तह तक कराएगा. इस मामले में अभी तक 18 लोगो को गिरफ़्तार किया जा चुका है. विश्व स्वास्थ संगठन ने चीनी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है कि मामले को सार्वजनिक करने में उन्हें इतना समय क्यों लगा.

सरकार पर मामले से सही न निपटने के आरोपतस्वीर: AP

इस विवाद के केंद्र में नज़र में आ रही सान लू कंपनी के दो वितरको ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनसे अपने उत्पादो को बाज़ार से वापस लेने का आदेश दिया था. यह आदेश देने के कुछ ही हफ़्ते बाद कंपनी ने मिलावटी दूध की समस्या सार्वजनिक कर दी थी.

यह वितरक अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या सरकार और कंपनी पहले से जानती थी कि बच्चे मिलावटी दूध का सेवन कर रहे हैं.चीन की सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी बच्चो के दूध लिए पाउडर बनाने वाली 22 डेयरी कंपनियो में मिलेनिन नामक रसायन होने की शिकायत मिली है. इससे चार बच्चो की मौत हो गई है और 6200 बच्चे बीमारी का शिकार हैं.

मिलावटी पाउडर वाले दूध को पीने से गुर्दे में पथरी हो जाती है, पेशाब करने में दिक़्कत होती है और उल्टी भी हो सकती है. हालांकि अभी तक मिलावटी दूध से किसी वयस्क के बीमार होने का मामला सामने नहीं आया है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें