1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिशेल ओबामा दुनिया की सबसे ताकतवर महिला

७ अक्टूबर २०१०

अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा की बीवी मिशेल ओबामा को फोर्ब्स मैगजीन की ताकतवर महिलाओं की सालाना फेहरिस्त में पहली जगह मिली है. ब्रिटेन की कैडबरी को खरीदने वाली क्राफ्ट फूड्स की सीईओ इरेने रोजेनफिल्ड दूसरे नंबर पर.

तस्वीर: AP

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने दुनिया भर के राष्ट्रप्रमुख, सीईओ और सेलिब्रिटी महिलाओं में सबसे ताकतवर महिला होने का खिताब पाया है. बुधवार को ये सालाना फेहरिस्त जारी की गई. टॉक शो के मेजबान और मीडिया मुगल के नाम से विख्यात ओपेरा विंफ्री को तीसरा स्थान मिला है. विफ्री का द ओपेरा विंफ्री शो अपने 25 साल पूरे करने के बाद अगले साल बंद होने जा रहा है.

अंगेला मैर्केल चौथे नंबर परतस्वीर: AP

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल इस सूची में चौथे नंबर पर हैं जबकि मध्यपूर्व एशिया में शांति वार्ता शुरू कराने में जुटीं अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को पांचवा स्थान मिला है.

फोर्ब्स पत्रिका की वाइस प्रेसीडेंट मोइरा फोर्ब्स ने कहा सूची में शामिल महिलाएं दुनिया का एजेंडा तय करने वाली कई बातचीतों के लिए सूत्रधार बन रही हैं. मोइरा का कहना है," इन लोगों ने कंपनियां और ब्रांड बनाए हैं, कई बार नए रास्तों पर चलकर और लिंग से जुड़ी बाधाओं को तोड़कर आगे निकली इन महिलाओं ने कारोबार, राजनीति, खेल और मीडिया के जरिए अरबों लोगों की जिंदगी बदली है."

नंबर पांच पर हिलेरी क्लिंटनतस्वीर: AP

इस साल से फोर्ब्स ने लिस्ट में शामिल करने के लिए पैमाने बदल दिए हैं. अब पैसा और ताकत की बजाए रचनात्मक प्रभाव और उद्यमशीलता को प्रमुखता दी गई है. पिछले साल की सूची में जर्मन चांसल अंगेला मैर्केल सबसे ऊपर थीं और उनके बाद नंबर था फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कार्पोरेशन की शीला ब्लेयर का. तब मिशेल ओबामा को 40वें नंबर पर रखा गया था.

फोर्ब्स का कहना है कि सबसे ऊपर मिशेल ओबामा को इसलिए रखा गया है क्योंकि, "अब वो अपने दम पर अमेरिका की प्रथम महिला बन गई हैं." मिशेल की करिश्माई छवि के कारण व्हाइट हाउस चंदा जुटाने के कार्यक्रमों में उनका खूब इस्तेमाल कर रहा है और कैर्लिफोनिया और कोलोराडो जैसे राज्यों में भी मिशेल खूब पसंद की जा रही हैं.

छठे नंबर पर पेप्सीको की सीईओ इंदिरा नूई को रखा गया है. इंदिरा को पिछले हफ्ते ही फॉर्चून ने अमेरिका कारोबार जगत की सबसे ताकतवर महिला का खिताब लगातार पांचवी बार दिया. मशहूर गायिका लेडी गागा को इस लिस्ट में सातवें नंबर पर रखा गया है. एक और सिंगर बेयोंस नॉएल्स को इस लिस्ट के टॉप टेन में जगह मिली है वो नौंवे नंबर पर हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें