1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिसराता की जंग में फिल्मकार की मौत

२१ अप्रैल २०११

लीबिया के मिसराता शहर में लड़ाई में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है. इनमें ऑस्कर के लिए नामांकन पा चुके एक ब्रिटिश फिल्मकार भी हैं. नाटो ने विद्रोहियों से कहा है कि गद्दाफी की सेना से दूर रहें.

James Keogh/Wostok Press/MAXPPP Libye, Misrata 15/04/2011 - A company of ceramic Misurata was destroyed as a result of fighting between the insurgents and the troops of Colonel Gaddafi
तस्वीर: picture alliance / dpa

मिसराता में मारे गए लोगों में दो फोटोग्राफर शामिल हैं. इनमें से एक टिम हेथेरिंग्टन ऑस्कर के लिए नामांकित हुई डॉक्युमेंट्री रेस्तरेपो के सह निर्देशक थे. अमेरिकी फोटोग्राफर क्रिस होंडरोस भी एक मोर्टार हमले की चपेट में आ गए. इनके अलावा उक्रेन के एक डॉक्टर और सात लीबियाई नागरिकों की जान गई है.

तस्वीर: AP

फ्रांस ने विद्रोहियों से वादा किया है कि वह लीबियाई शासक मुअम्मर गद्दाफी की सेनाओं पर हमले बढ़ाएगा. ब्रिटेन और इटली की तर्ज पर उसने भी विद्रोहियों को सलाह देने के लिए अपने सैन्य अधिकारी लीबिया भेजने का फैसला किया है.

मिसराता की आखिरी लड़ाई

विद्रोहियों का कहना है कि वे तीन लाख लोगों वाले बंदरगाह शहर मिसराता की मुख्य सड़क को जीतने की कोशिश कर रहे हैं. मिसराता गद्दाफी विद्रोहियों के लिए आखिरी लड़ाई है क्योंकि वे अपने जीते हुए बाकी इलाके पहले ही हार चुके हैं.

गद्दाफी के 41 साल पुराने शासन के खात्मे के लिए फरवरी महीने से जारी इस लड़ाई में सिर्फ मिसराता में लगभग 365 लोग मारे जा चुके हैं. इनमें 85 नागिरक हैं. चार हजार लोग घायल हुए हैं. नागरिक लगातार डर के साये में जी रहे हैं.

नाटो नाकाम

तस्वीर: dapd

विद्रोहियों की शिकायत है कि नाटो के हमले बहुत कम हैं. उनके प्रवक्ता आब्देलसलाम ने कहा, "मिसराता में नाटो नाकाबिल रहा है. जमीन पर हालात बदलने में वह पूरी तरह नाकाम हो गया है."

लीबिया के सरकारी टेलीविजन ने गुरुवार को कहा कि नाटो ने राजधानी त्रिपोली के खलत अल फरजान इलाके में हमला किया है. इस हमले में सात लोग मारे गए हैं जबकि 18 अन्य घायल हो गए हैं.

नाटो ने लीबिया विद्रोहियों और नागरिकों से कहा है कि वे गद्दाफी की सेना से दूर रहें ताकि नाटो विमान सरकारी सैनिकों पर हमला कर सकें.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें