1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस्बाह को कप्तानी मिलने से अकरम हैरान

१० अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम हैरान हैं कि मिस्बाह उल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. मिस्बाह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में टीम के कप्तान होंगे.

तस्वीर: AP

मोबाइल ईएसपीएन से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि इस फैसले से उन्हें बहुत धक्का पहुंचा है. अकरम ने कहा, "मैं तो हैरान रह गया, जब मैंने सुना कि मिस्बाह को पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया है. वह साल के शुरू से ही टीम से बाहर हैं और अब उन्हें सीधे कप्तान बनाकर टीम में लाया जा रहा है. यह तो धक्का पहुंचाने वाली बात है."

दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम मानते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भविष्य के बारे में भी सोचना होगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड को समझना चाहिए कि मिस्बाह की उम्र हो रही है.

अकरम ने कहा बोर्ड को समस्या का ऐसा हल खोजना होगा जो लंबे समय तक कायम रहे. उन्होंने कहा, "अगर उन्होंने मिस्बाह को सिर्फ इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया है तो ठीक है लेकिन बोर्ड को ऐसा हल खोजना होगा जो देर तक टिके. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि सिलेक्टर्स क्या सोचकर फैसला कर रहे हैं."

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 20 नवंबर से शुरू होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें