1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस्र की जनता को राहत मिलेगीः ईयू

११ फ़रवरी २०११

यूरोपीय संघ ने मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के इस्तीफे का स्वागत किया है. इस्राएल ने कहा कि नए मिस्र से तालमेल बिठाने में आसानी होगी. जनता को राहत मिलेगी.

यूरोपीय संघ की विदेशी मामलों की प्रमुख कैथरीन एशटन ने अपने बयान में कहा कि मुबारक के जाने से मिस्र में राजनितिक सुधारों में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि मिस्र के लोगों का भविष्य अब उनके हाथों में है और यूरोपीय संघ मिस्र की हर संभव मदद करने को तैयार है.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने मुबारक के इस्तीफे का स्वागत किया है. उन्होंने इसे 30 साल से मुबारक की शासन में रहे मिस्र में ऐतिहासिक बदलाव कहा. उन्होंने यह भी कहा कि मिस्र को इस्राएल के साथ हुई शांति संधि का बराबर सम्मान करते रहना चाहिए. जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने भी मुबारक के इस्तीफे को ऐतिहासिक पल बताया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को मुबारक के इस्तीफे की खबर तब दी गई जब वह ओवल हाउस में एक बैठक में हिस्सा ले रहे थे. खबर मिलते ही उन्होंने टीवी पर मिस्र के ताजा हालात की जानकारी ली. ओबामा शुक्रवार रात को इस बारे में टीवी पर अपना संदेश देंगे.

दूसरी तरफ इस्राएल ने अपनी प्रतिक्रिया में उम्मीद जताई कि कि मिस्र में बदले हालातों से आसानी से तालमेल स्थापित हो सकेगा और जनता राहत महसूस करेगी. मुबारक के इस्तीफे के बाद मिस्र में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुई जनता झूमते हुए सड़कों पर निकल आई. मुबारक ने मिस्र पर 30 सालों तक राज किया.

उधर मिस्र में मुबारक के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरे आईएईए के पूर्व प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई ने कहा है कि शुक्रवार का दिन उनकी जिंदगी का सबसे महानतम दिन है. शुक्रवार को उप राष्ट्रपति सुलेमान ने मुबारक के इस्तीफे का एलान किया. जब बारादेई से पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होंगे, तो उन्होंने कहा कि यह उनके दिमाग में नहीं है. उन्होंने अपनी जिंदगी भरपूर जी ली है और वह यह देख कर खुश हैं कि मिस्र आजाद हो गया है.

अरब जगत में मिस्र की तरह ही इस्राएल को मान्यता देने वाले तुर्की ने कहा है कि मुबारक के इस्तीफे के बाद मिस्र में एक नया तंत्र आएगा जो लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा. विदेश मंत्री अहमेत दावुतोग्लु ने एक ट्विटर संदेश में यह बात कही है.

मुबारक के दौर में मिस्र से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले ईरान ने मुबारक के इस्तीफे को मिस्र के लोगों की महान जीत बताया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें