1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस्र में गैस पाइपलाइन स्टेशन पर हमला

१२ जुलाई २०११

मिस्र के उत्तरी सिनाई में मंगलवार को विध्वंसकारी ताकतों ने एक गैस पाइपलाइ स्टेशन को उड़ा दिया है. इस स्टेशन से इस्रायल को गैस की सप्लाई दी जाती है. मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी मीना ने यह खबर दी है.

Gaspipeline auf dem Sinai explodiert‎ In this image taken from Associated Press Television News video, a fire is seen after an explosion went off at a gas terminal in Egypt's northern Sinai Peninsula on Saturday Feb. 5, 2011, setting off a massive fire along a gas pipeline that could be seen dozens of miles away, officials and witnesses said. (AP Photo/APTN)
तस्वीर: AP

मिस्र से इस्रायल तक प्राकृतिक गैस पहुंचाने वाले केंद्रों पर इस साल यह चौथा हमला है. समाचार एजेंसी मीना ने एक चश्मदीद के हवाले से खबर दी है कि हमलावरों ने स्टेशन पर हमले से पहले अल ताविल के सुरक्षा गार्ड पर हमला किया. अल आरिश शहर के पास स्थित इस स्टेशन पर मंगलवार की सुबह तड़के हमला किया गया. अपुष्ट खबरों के मुताबिक सुरक्षा गार्ड और उसके परिवार के कुछ सदस्य इस हमले में घायल भी हुए हैं. सरकारी टेलीविजन पर 20 किलोमीटर दूर से आग की लपटों की तस्वीरें दिखाई गई हैं. अभी तक धमाके के कारण और इससे हुए नुकसान का पता नहीं चल सका है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/dpaweb

मीना के मुताबिक यह स्टेशन गैस को पास के शहर शेख ज्वायेद के दूसरे स्टेशनों तक भेजता है, जहां से इस्रायल को गैस भेजी जाती है. मिस्र राष्ट्रपति होस्नी मुबारक की सत्ता से विदाई के बाद इस्राएल और जॉर्डन के साथ गैस की कीमतें फिर से तय करना चाहता है. मुबारक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों में एक आरोप गैस को बाजार से कम कीमत पर विदेशों के बेचने का भी है. हालांक इस्राएल का कहना है कि वह बाजार भाव पर ही गैस खरीद रहा है. मीना के मुताबिक उत्तरी सिनाई के गवर्वर और इलाके के सुरक्षा प्रमुख मौके पर पहुंच गए हैं और इस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है. आग बुझाने वाले कर्मचारी आग की लपटों पर काबू करने में जुटे हैं.

मिस्र की गैस ट्रांसपोर्ट कंपनी गैसको पाइपलाईन की मरम्मत के काम में जुटी है जहां से इस्रायल को गैस की सप्लाई दी जाती है. उम्मीद की जा रही है कि इस काम के पूरा होने में यह सप्ताह खत्म हो जाएगा.

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इससे पहले 4 जुलाई को एक मिनी ट्रक में कुछ हथियारबंद लोग आए और स्टेशन के गार्ड को भगा दिया. उसके बाद उन्होंने विस्फोटक लगा कर धमाका किया. इससे पहले 27 अप्रैल औऱ 5 फरवरी को भी पाइपलाइनों को उड़ाया गया जिनकी वजह से कई हफ्तों तक गैस की सप्लाई बंद रही.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें