1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस्र में लोगों की तनख्वाह बढ़ी

८ फ़रवरी २०११

जीवन की सबसे कठिन अग्निपरीक्षा से गुजर रहे मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने लोगों का दिल जीतने के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी के इजाफे का एलान किया है. साथ ही हाल में हुए खूनी संघर्ष की जांच के आदेश.

तस्वीर: picture alliance / dpa

82 साल के राष्ट्रपति मुबारक ने नई कैबिनेट के साथ सोमवार को पहली बार मुलाकात की और देश की आर्थिक हालत पर चर्चा की. पिछले महीने की 25 तारीख से ही बड़ी संख्या में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी राजधानी के मुख्य चौहारे तहरीर स्क्वेयर पर जमा होकर राष्ट्रपति से पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं. सरकारी समाचार एजेंसी मीना के मुताबिक कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में एक अप्रैल से 15 फीसदी इजाफे के फैसले को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही कर्मचारियों के पेंशन में बढ़ोत्तरी पर सरकार करीब 94 करोड़ यूरो खर्च करने की योजना बना रही है.

तस्वीर: dapd

राष्ट्रपति ने पिछले बुधवार को उनके समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई खूनी झड़प की स्वतंत्र जांच कराने के भी आदेश दिए हैं. तहरीर स्क्वेयर पर हुई इस झड़प में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 1000 से ज्याद लोग घायल हुए. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक विरोध प्रदर्शनों के शुरू होने के बाद अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रपति ने मामले की जांच के लिए एक पारदर्शी और निष्पक्ष आयोग बनाने का एलान किया है. वेतन में बढ़ोत्तरी से देश के विशाल नौकरशाही और सुरक्षा सेवाओं में का कर रहे कर्मचारियों को फायदा होगा.

प्रदर्शनकारियों पर असर नहीं

हालांकि प्रदर्शनकारियों के रुख पर इस एलान का अभी कोई असर पड़ता नहीं दिखा है. प्रदर्शनकारी तहरीर स्क्वेयर पर तैनात किए गए टैंकों के रास्ते में बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को राष्ट्रपति मुबारक को पद से हटाने के लिए विरोध प्रदर्शनों में तेजी लाने का आह्वान किया है. विपक्षी पार्टियों के सात सरकार की बातचीत का भी कोई खास असर होता नहीं दिखा है. तहरीर स्क्वेयर पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर कहा है कि जब तक मुबारक नहीं हटते उनका प्रदर्शन खत्म नहीं होगा साथ ही उन्होंने मंगलवार और शुक्रवार को प्रदर्शन में तेजी लाने की भी बात कही है. आने वाले दिनों में मिस्र की सेना क्या रुख अपनाती है इस पर भी देश के भविष्य की दिशा तय होगी. फिलहाल तो उसने एलान कर रखा है कि वो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग नहीं करेगी.

तस्वीर: dapd

सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने की कोशिश में राजधानी काहिरा सहित तीन शहरों में कर्फ्यू का समय रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया है. स्टॉक एक्सचेंज ने भी कहा है कि रविवार से वो दोबारा काम करना शुरु कर देगा. काहिरा स्टॉक एक्सचेंज में 27 जनवरी को 10 अंकों की गिरावट आई थी. दो दिन की कार्वाई में लोगों ने करीब 12 अरब यूरो के शेयर बेच दिए. .

इस बीच अमेरिका ने मिस्र से आग्रह किया है कि वो सारे अंतरराष्ट्रीय समझौतों का पालन करे. अमेरिका का इशारा खासतौर पर मिस्र के इस्राएल के साथ हुए शांति समझौतों की तरफ है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें