1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस्र में शांति कायम होने की बिग बी की दुआ

३० जनवरी २०११

मिस्र में फैली अस्थिरता और अशांति पर बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने चिंता जताई और उम्मीद जाहिर की है कि पिरामिडों के देश में जल्द ही शांति कायम हो जाएगी. राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के शासन के खिलाफ हो रहे हैं प्रदर्शन.

तस्वीर: AP

मिस्र में जारी विरोध प्रदर्शनों में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चुकी है और सड़कों पर उतर कर हजारों लोग सत्ता विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं. बिग बी ने अपनी प्रतिक्रिया अपने ब्लॉग पर जाहिर करते हुए लिखा, "मैं टेलीविजन पर हिंसा और अव्यवस्था की फुटेज देख रहा हूं, खासकर काहिरा में ज्यादा हालात खराब हैं. इतने सुंदर देश में यह सब होते देख मुझे दुख होता है. मिस्र के लोग बेहद गर्मजोशी से आवभगत करते हैं. मैं वहां कई बार जा चुका हूं और मेरी सुखद यादें हैं."

68 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी कई फिल्मों जैसे द ग्रेट गैम्बलर और मर्द की सफलता ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बारे में मिस्रवासियों की धारणा को बदल दिया. "द ग्रेट गैम्बलर के लिए काहिरा में हमने 1975 में शूटिंग की और उस समय तक वहां के लोग भारतीय फिल्मों या कलाकारों के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे. अगर सड़कों पर कभी भारत की बात होती तो फिर जिक्र नेहरू और राष्ट्रपति नासिर के साथ का ही होता."

तस्वीर: AP

लेकिन द ग्रेट गैम्बलर और मर्द की सफलता ने इस ऐतिहासिक भूमि पर भारतीय फिल्मों के प्रति धारणा को बदल दिया. बिग बी कहते हैं कि वह अपने को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें लोगों से इतना प्यार और लगाव मिला. दोनों ही फिल्में मिस्र में जबरदस्त हिट साबित हुईं. बच्चन के मुताबिक मिस्र के साथ उनका जुड़ाव इतना गहरा है कि उस देश में बिताया गया समय कई बार उन्हें प्रेरित भी करता है.

बच्चन का कहना है कि मिस्रवासियों से प्यार की वजह से उन्हें दुख होता है जब वे काहिरा की सड़कों पर हिंसा और अव्यवस्था देखते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सब कुछ शांत हो जाएगा. सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं. देश भर में 1,000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें