1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस्र में सेना पर दबाव बढ़ा

२२ नवम्बर २०११

मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के पतन के नौ महीने बाद और स्वतंत्र चुनावों से ठीक पहले देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मंगलवार को भी लाखों लोगों ने तहरीर स्क्वेयर पर जमा होकर सैनिक शासन के इस्तीफे की मांग की.

तस्वीर: dapd

इन प्रदर्शनों के दबाव में मिस्र की सैन्य प्रशासन ने कार्यवाहक सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. प्रदर्शनों की एक वजह लोगों की निराशा है. पिछले महीनों में सत्ता नागरिक प्रशासन को सौंपने की सेना की प्रतिबद्धता पर लोगों का संदेह बढ़ा है. राजनीतिज्ञों और कार्यकर्ताओं में यह संदेह बढ़ा है कि सैनिक शासक रोजमर्रा का कामकाज नागरिक प्रशासन को सौंप देना चाहते हैं लेकिन व्यापक अधिकार अपने पास रखना चाहते हैं.

तस्वीर: dapd

युवा आक्रोश

मौजूदा विरोध पिछले 18 नवम्बर को सेना को राष्ट्रीय सुरक्षा में व्यापक अधिकार देने के संवैधानिक प्रस्ताव के खिलाफ इस्लाम समर्थकों के प्रदर्शन से शुरू हुआ. लेकिन पिछले दिनों में युवा कार्यकर्ताओं और एक उग्र तबके ने आंदोलन का नेतृत्व संभाल लिया है. पुलिस ने शनिवार को मुबारक विरोधी आंदोलन में मारे गए लोगों के संबंधियों को बलपूर्वक तितर बितर कर दिया था. मुबारक के शासनकाल जैसी कठोर पुलिस कार्रवाई ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया है.

मिस्र में लोकतंत्र समर्थकों को लगने लगा है कि भूतपूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के तहत काम करने वाले सेना के अधिकारियों ने उनकी क्रांति पर जबरन कब्जा कर लिया है. विरोध प्रदर्शनों में सबसे लोकप्रिय नारे सैन्य शासन विरोधी नारे हैं. इस समय मिस्र पर शासन कर रही सैन्य परिषद के प्रमुख मार्शल मोहम्मद हुसैन तंतावी हैं जो मुबारक की कैबिनेट में दो दशकों तक रक्षामंत्री रहे हैं.

तस्वीर: dapd

मुबारक विरोधी आंदोलन की एकमात्र मांग राष्ट्रपति का इस्तीफा थी. लेकिन अब तंतावी के इस्तीफे के अलावा दूसरी मांगे भी की जा रही है. कोई रोजमर्रा का प्रशासन चलाने के लिए राष्ट्रीय सरकार की मांग कर रहा है तो कोई और लोकतंत्र की स्थापना होने तक सैन्य शासन परिषद को हटाकर उसकी जगह नागरिक राष्ट्रपति परिषद बनाने की मांग कर रहा है. बहुत से लोग राष्ट्रपति चुनाव शीघ्र कराने की मांग कर रहे हैं.

तस्वीर: dapd

संसदीय चुनाव

लेकिन सैनिक शासकों की दिक्कत यह है कि वे मुबारक की तरह तंतावी को हटाकर या चोटी पर कुछ चेहरों को बदल कर प्रदर्शनकारियों को संतुष्ट नहीं कर सकते. होस्नी मुबारक भी सेना प्रमुख से राष्ट्रपति के पद तक पहुंचे थे. उनके लिए सवाल यह है कि क्या सेना लोगों पर छह दशक से जारी शिकंजा ढीला करेगी और 1952 में राजा का तख्तापलट किए जाने के बाद से पहली बार सत्ता नागरिक प्रशासन को सौंपेगी.

सेना, इस्लामी कट्टरपंथियों और अधिकांश राजनीतिज्ञों का कहना है कि संसदीय चुनाव समय से कराए जाने चाहिए. तीन चरणों में होने वाला चुनाव 28 नवम्बर को शुरू होगा और जनवरी तक चलेगा. लेकिन हाल की हिंसा के बाद सवाल यह है कि क्या सेना और इस बीच भरोसा खो बैठी पुलिस ऐसा चुनाव करा पाएगी जिसके नतीजों को लोग स्वीकार करें.

तस्वीर: AP

चुनाव के साथ सेना के साथ सत्ता संघर्ष का अंत नहीं होगा. उसी के पास कैबिनेट को नियुक्त करने जैसी कार्यकारी सत्ता रहेगी. लेकिन नई संसद के पास विधायी शक्ति होगी. वह सौ सदस्यों वाली सभा को चुनेगी जिसका काम संविधान बनाना होगा. देश की पहली चुनी हुई संस्था होने के कारण उसका नैतिक वजन होगा जिसे सेना नजरअंदाज नहीं कर पाएगी.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें