1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"मुंबई इंडियंस की जीत से होगी शुरुआत"

१३ मार्च २०१०

मुंबई इंडियंस के कोच रॉबिन सिंह का कहना है कि उनकी टीम अपना आईपीएल मिशन शनिवार को जीत के साथ शुरू करना चाहती है. आज के मैच में नज़रें तेंदुलकर पर होंगी. वह 200 रन बनाने के बाद पहली बार मैदान पर लौटेंगे.

सचिन पर भरोसातस्वीर: UNI

राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मैदान पर उतरने से पहले रॉबिन सिंह ने टीम की तैयारियों पर संतोष जताया. उनके मुताबिक़ सब कुछ योजना के अनुसार और सटीक चल रहा है. रॉबिन ने कहा कि सचिन, ज़हीर और हरभजन सिंह पूरी तरह फ़िट हैं और मैदान पर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं.

टीम में किए गए कुछ बदलावों को लेकर रॉबिन सिंह ने कहा, ''हमने स्थिति को समझ लिया है. हमारे पास कुछ आक्रमक पुछल्ले बल्लेबाज़ हैं. इनमें से कई घरेलू और कई फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. मुझे लगता है कि वह अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है.''

कोच को कैरेबियाई क्रिकेटर किरोन पोलार्ड से भी ख़ासी उम्मीदें हैं. पोलार्ड आईपीएल 3 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में हैं. उन्हें मुंबई ने 3.42 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. सिंह कहते है, ''पोलार्ड अच्छी फ़ॉर्म में हैं और आक्रामक खेल दिखाने के लिए तैयार हैं. वह इस तरह के खिलाड़ी है कि जो 2-3 ओवर में ही मैच का रुख़ मोड़ सकते हैं. हम चाहते है कि वह अपने आक्रामक अंदाज़ में खेलें.''

मुंबई इंडियंस के लिए वेस्ट इंडीज़ के स्टार खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो भी खेलते हैं लेकिन फ़िलहाल वह अपने ही देश में हैं. शुक्रवार को उन्होंने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन अपनी टीम को वनडे सीरीज़ जितवाई. ब्रॉवो जल्द ही भारत आएंगे.

वैसे कई अन्य विदेशी खिलाड़ी भी भारत नहीं पहुंच सके हैं. रॉबिन सिंह का कहना है कि नए भारतीय खिलाड़ी इस कमी को पूरा करने के लिए तैयार हैं. उनके मुताबिक़ सीनियर खिलाड़ियों की वजह से टीम बेहद संतुलित बन रही है. रॉबिन ने कहा, ''हमने ऐसे खिलाड़ियों को लिया है जो विदेशी खिलाड़ियों की जगह भर सकते हैं. स्थानीय खिलाड़ी काफ़ी अच्छे हैं. अहम बात है कि हमारे पास पूरी तरह फ़िट सचिन हैं और ज़हीर और हरभजन भी पूरी फ़ॉर्म में हैं.''

तेंदुलकर और जयसूर्या की सलामी जोड़ी की चर्चा करते हुए कोच ने कहा, ''दोनों को साथ देखना शानदार नज़ारा होता है. दुनिया के कई गेंदबाज़ तो यह सोचकर ही घबरा जाते हैं.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें