1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में आग

१८ अप्रैल २०११

मुंबई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की तीन बोगियों में सोमवार सुबह आग लग गई. यह हादसा मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हुआ. आधी रात के बाद करीब 2 बजे पैंट्री कार समेत तीन बोगियों में आग लगी.

तस्वीर: AP

रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया, "कोटा प्रभाग के बीकमगढ़ आलोट और फुरिया स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं."

अग्निशमन दल वक्त पर हादसे की जगह पहुंचे और सुबह होते होते आग पर काबू पा लिया गया. रेलवे स्टाफ के कर्मचारियों ने समझदारी से काम लेते हुए जलते डिब्बों को फौरन बाकी ट्रेन से अलग कर दिया, जिसके चलते बड़ा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन नागड़ा कोटा मार्ग पर रेल यातायात बंद पड़ा है.

दिल्ली जा रही इस ट्रेन में आग लगने की वजहों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग पैंट्री कार यानी उस बोगी से शुरू हुई जहां खाना बनता है.

इस हादसे में किसी के घायल होने की भी खबर नहीं है. हालांकि रेलवे से आग से प्रभावित बी 6 और बी 7 बोगियों के यात्रियों को पांच पांच हजार रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है.

ट्रेन में कुल 900 यात्री थे. कोटा, रतलाम और मुंबई में विशेष सूचना केंद्र बनाए गए हैं जहां से यात्रियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें