1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई: पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत

१७ जुलाई २०११

मुंबई हमलों की जांच के लिए हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक फयाज उस्मानी 2008 के गुजरात धमाकों के संदिग्ध अफजल उस्मानी का भाई है.मुंबई पुलिस ने किसी तरह की यातना दिए जाने से इंकार किया है.

तस्वीर: dapd

मुंबई हमलों के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए फयाज उस्मानी की मुंबई के एक अस्पताल में मौत हो गई है. फयाज उस्मानी 2008 के गुजरात धमाकों के संदिग्ध अफजल उस्मानी का भाई है. उस्मानी के परिवार का कहना है कि पुलिस ने हिरासत में उसे इतनी यातना दी कि उसकी मौत हो गई. उस्मानी की स्थानीय समय से रविवार सुबह 1.30 बजे मौत हो गई. लोकमान्य तिलक अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार उस्मानी का हेमीपरेसिस (लकवे) और हाइपरटेंशन (तनाव) का इलाज चल रहा था.

पुलिस ने शनिवार सुबह मुंबई के गोवांडी इलाके से उस्मानी को हिरासत में लिया और शाम 5.50 पर उसे अस्पताल में दाखिल करा दिया. उस्मानी की मौत के बारे में डॉक्टर रयान कुमार ने बताया, "उसकी मौत मस्तिष्क में रक्त स्राव के कारण हुई. ऐसा तब होता है जब व्यक्ति को किसी तरह का सदमा लगता है." फयाज उस्मानी के बेटे अजीम उस्मानी ने पुलिस पर इल्जाम लगाते हुए कहा, "मेरे पिता को पूछताछ के लिए ले जाया गया था और वहां उन पर दबाव डाला गया. वही (पुलिस) उनकी मौत के जिम्मेदार हैं."

हालांकि मुंबई पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता निसार तम्बोली ने सफाई देते हुए कहा, "चेम्बूर यूनिट उसे पूछताछ के लिए लाई थी. उसे हाइपरटेंशन था और उसने पिछले तीन चार दिन से दवाई भी नहीं ली थी. इसीलिए उसे कल शाम अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा और पुलिस पर यातना का इल्जाम बिलकुल गलत हैं." तम्बोली ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही उस्मानी की मौत की सही वजह का पता चल पाएगा.

उस्मानी की मौत पर राजनीति भी छिड़ गई है. अस्पताल पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने पत्रकारों से कहा, "मैं कल गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलूंगा. इस मामले की जांच होनी चाहिए. हालांकि हम सब यह चाहते हैं कि हमलों के दोषी को पकड़ा जाए और फांसी पर लटका दिया जाए, लेकिन पुलिस को कोई हक नहीं है कि वह एक आम आदमी को इस तरह से तंग करे कि तनाव के कारण उसके दिमाग की नसें ही फट जाएं."

इस बीच धमाकों के संदिग्ध का एक स्केच तैयार किया गया है. एटीएस के एक उच्च अधिकारी ने बताया, "संदिग्ध का स्केच तैयार है. इसे जल्द ही जांच अधिकारियों को भेजा जाएगा और सार्वजनिक भी किया जाएगा." स्केच के बारे में अधिक जानकारी ना देते हुए अधिकारी ने केवल इतना बताया कि वह एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है.

13 जुलाई को मुंबई में हुए तीन सिलसिलेवार हमलों में 19 लोगों की जान गई है और 130 घायल हुए हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें