1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई में आत्मघाती हमले की आशंका से इनकार नहीं

१४ जुलाई २०११

मुंबई में हुए धमाकों को एक दिन बीत गए है लेकिन पुलिस हमलावरों के बारे में किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं पाकिस्तान ने साथ मिलकर आतंकवाद मिटाने की बात की है.

तस्वीर: dapd

बुधवार को आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए तीन बम धमाकों में आत्मघाती हमलावरों के शामिल होने की आशंका से सरकार ने इनकार नहीं किया है. भारत के गृह सचिव आरके सिंह ने कहा, "नेशनल सिक्युरिटी गार्ड के डायरेक्टर जनरल ने जानकारी दी है कि वारदात की जगह से एक शव मिला है जिसके शरीर पर सर्किट मिले हैं. धमाके की जगह के पास यह शव बरामद हुआ है. हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं." पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए सिंह ये बातें कहीं. सिंह के मुताबिक, "अभी जांच चल रही है और फिलहाल निर्णायक तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है."

तस्वीर: dapd

भारत-पाक साथ मिलकर दहशत मिटाएं

मुंबई में तिहरे बम धमाके में मारे गए लोगों की मौत पर शोक जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा दोनों देशों को मजबूती के साथ दक्षिण एशिया से दहशतगर्दी मिटाने के लिए साथ आना होगा. राष्ट्रीय कमान प्राधिकार की एक बैठक में अपने भाषण के पहले हिस्से में गिलानी ने मुंबई धमाकों का जिक्र किया. गिलानी ने कहा, "मैं उनके साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं, जो मुंबई में हुए धमाकों में मारे गए. पाकिस्तान ने पहले ही धमाकों की निंदा की है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति और मैंने अपनी गहरी सहानुभूति भारतीय नेताओं तक पहुंचाई है." बुधवार को हुए तीन बम धमाकों में 18 लोग मारे गए हैं. गिलानी ने कहा, "इस तरह की घटनाएं हमारे संकल्प को और मजबूत करती है ताकि इस इलाके से आतंकवाद को खत्म किया जा सके." इस बैठक में पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल अशफाक कियानी के अलावा वायु और नौसेना के प्रमुख भी शामिल थे.

रिपोर्ट:पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें