1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई में बारिश का कहर, 8 की मौत

१६ जून २०१०

भारी बारिश के कारण मुंबई में आम जन जीवन ठप्प हो गया है. ज्वार के कारण समुद्र में भी ऊंची लहरें उठ रही हैं पुलिस ने समुद्र के किनारे जाने से लोगों को मना किया है.

तस्वीर: AP

बुधवार को भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने पूरी मुंबई को बेहाल कर दिया. इस कारण रेल, हवाई और सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई हिस्सों में सड़कों पर पानी जमा हो गया. कल से आज शाम तक मुंबई में 60 मिलीमीटर से भी ज़्यादा बारिश हो गई जबकि सांताक्रूज़ में 95 मिलीमीटर पानी बरसा.

पश्चिम रेलवे की ट्रेने कम से कम पंद्रह मिनट की देरी से चल रही थीं वहीं सेंट्रल रेलवे की सेवाएं भी धीमी थीं. भारी बारिश के कारण हवाई उड़ाने भी प्रभावित हुईं. तेज़ हवा और बारिश से उड़ानें एक से डेढ घंटे की देरी से चल रही थीं.

पहले भी मुंबई में भारी बारिश से घर ढहे हैंतस्वीर: AP

पांच उड़ानों के रास्ते बदले गए हैं. इनमें एयर इंडिया की चैन्नई फ्लाइट भी है. मध्य मुंबई के दादर के कुछ हिस्सों में सड़कों पर पानी भर जाने के समाचार हैं .मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने और तेज़ हवाओं की भविष्यवाणी की है.

बृहनमुंबई महानगरपालिका ने बुधवार दोपहर तीन बजे समुद्र में ज्वार आने की चेतावनी जारी की. ज्वाइंट म्युनिसिपल कमीश्नर एसएस शिंदे ने कहा कि साढ़े चार मीटर से भी ऊंची लहरों और भारी बारिश की चेतावनी काफ़ी गंभीर मामला है. मुंबई वालों से हम अपील करते हैं कि वे समुद्र पर न जाएं और किनारे से दूर ही रहें.

उधर मुंबई के पड़ोसी ठाणे में दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि जब दीवार गिरी उस समय तेरह लोग वहां सो रहे थे. पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया, लेकिन बाकी आठ की जान नहीं बचाई जा सकी.

स्थानीय मीडिया का कहना है कि बारिश के कारण एक हफ्ते में चालीस मौतों के समाचार हैं. मुंबई महानगरपालिका मॉनसून में सड़कों पर जमा होने वाले पानी से मुंबई को बचा नहीं पाती. हर सल थोड़ी-सी बारिश होते ही मुंबई की सड़कें लबालब हो जाती हैं और यात्रियों की असुविधा का कारण बनती हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः राम यादव

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें