1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'मुंबई से चला अवैध हथियारों से भरा जहाज'

२९ अक्टूबर २०१०

नाइजीरिया के अधिकारियों का कहना है कि घातक अवैध हथियारों से लदा समुद्री जहाज भारत से चला था. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक जहाज में रॉकेट लॉन्चर, ग्रेनेड और गोला बारूद लादा गया था. जहाज मुंबई से रवाना हुआ.

तस्वीर: AP

नाइजीरिया के खुफिया विभाग ने लाओस के बंदरगाह पर एक जहाज को पकड़ा. जहाज पर लदे 13 कंटेनरों की जांच की गई. इस दौरान कुछ कंटेनरों से भारी मात्रा मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त किया गया. हथियारों में ऐसे रॉकेट लॉन्चर भी हैं जो अफगानिस्तान में तालिबान इस्तेमाल कर रहा है. मीडिया के सामने पेश किए गए हथियारों में बिल्डिंग को उड़ाने वाले मोर्टार भी हैं. कई ऐसे हथियार हैं जिनका सेना युद्ध में इस्तेमाल करती है.

नाइजीरिया के कस्टम विभाग का कहना है कि हथियारों से लदे इस जहाज का आखिरी रूट मुंबई से नाइजीरिया का था. जहाज में लादे गए सामान की सूची में हथियारों का जिक्र ही नहीं था. सूची में कहा गया था कि जहाज पर भवन निर्माण की सामग्री लदी हुई है. जहाज का नाम सीएमए-सीजीएम एवरेस्ट है. हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि जहाज ने यात्रा की शुरुआत कहां से की. जहाज 10 जुलाई को लाओस पहुंचा.

अधिकारियों के मुताबिक यह साफ नहीं हुआ है कि जहाज पर हथियारों से भरे कंटेनर कहां से लादे गए. नाइजीरिया के कस्टम विभाग के डायरेक्टर दिक्को अब्दुल्लाही ने कहा, ''जहाज में इंपोर्टर और एक्सपोर्ट का पता कहीं नहीं दिया गया है. इससे हमें शक हो रहा है कि आयात के लिए जरूरी दस्तावेजों में गलत जानकारियां दी गई हैं.''

लाओस अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह है. सामान्य दिनों में भी जहाजों को नाइजीरिया के कस्टम विभाग से पार पाने में कई दिन लगते हैं. लेकिन ताजा घटना के बाद देश में सुरक्षा की स्थिति पर चिंता जाने लगी है. एक अक्टूबर को राजधानी अबूजा में एक कार बम धमाका हो चुका है. हमले में दस लोग मारे गए. देश के दक्षिणी हिस्से के तेल उत्पादक क्षेत्रों में आतंकवादी संगठन नाइजर डेल्टा चल रहा है. देश के पूर्वोत्तर इलाकों में भी चरमपंथी संगठन सक्रिय है. आशंका जताई जा रही है कि हथियारों की खेप इन्हीं आतंकवादियों के लिए आई. नाइजीरिया में अगले साल अप्रैल में चुनाव होने हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें