1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई हमले- टाइमलाइन

२२ नवम्बर २००९

26 नवंबर से लेकर अब तक, मुंबई हमलों में क्या हुआ और उसके बाद क्या क्या हुआ है...

नरिमन हाउस पर उतर रहे कमांडोतस्वीर: AP

बुधवार 26 नवंबर, 2008

रात 9:20 बजे- छत्रपती शिवाजी रेलवे स्टेशन में गोलीबारी शुरू होती है. बंदूकों के साथदो लोग भीड़भाड़ वाले टर्मिनल में अंधाधुंध लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू करते हैं. कई लोगों की मौत हो जाती है और दर्जनों लोग घायल हो जाते हैं.

रात 9:20- 10:00 बजे- बंदूकधारी कामा और आल्ब्लेस अस्पताल में घुसते हैं और वहां भी अंधाधुंध गोलीबारी करते हैं. एक हमलावर यहीं पकड़ा भी जाता है.

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर पुलिसतस्वीर: AP

लगभग इसी दौरान कुछ हमलावर कैफ़े लियोपोल्ड पहुंचते हैं और वहां बैठे लोगों पर गोलीबारी शुरू करते हैं.

रात 9:20- 01:00 बजे- सात हमलावर ताज होटल की लॉबी में घुसते हैं और वहां लोगों पर गोलियां बरसाने लगते हैं. 450 लोगों की जाने अब ख़तरे में हैं.

क़रीब इसी वक़्त कुछ और हमलावर ओबेरॉय होटल पहुंचकर वहां रह रहे लगभग 380 लोगों को बंधक बना देते हैं.


रात 10:50 बजे- टाइम्स ऑफ़ इंडिया के दफ्तरों के पास गालीबारी होती है. कुछ ही समय के अंतराल में मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेसन के पास और जीटी अस्पताल के आसपास से भी गोलीबारी की ख़बरे आते हैं.

गुरुवार 27 नवंबर

रात 01:00- 04:00 बजे- भारतीय सेना दोनों होटलों में हमलावरों से लड़ने की कोशिश में. होटल में रह रहे कुछ लोग वहां से बाहर निकलने में सफल

संदिग्ध हमलावरों के फ़ोटोतस्वीर: AP

तड़के 02:45 बजे- दक्कन मुजाहिदीन नाम का एक गुट हमलों की ज़िम्मेदारी लेता है

तड़के 04:00 बजे- यहूदी केंद्र नरिमन हाउस में भी हमलावर घुस गए हैं. वहां रह रहे लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है

सुबह 10:30 बजे- भारतीय सेना होटल में हमलावरों को ढ़ूंढ रही है. हर कमरे की तलाशी ली जा रही है लेकिन होटल से धमाकों की आवाज़ आती रहती है. भारतीय मीडिया होटलों के बाहर खड़ी है लेकिन उन से कहा गया है कि होटल की इमारतों से दूर रहें ताकि उन्हें कोई ख़तरा न हो

शाम 04:30 बजे- भारतीय नौसेना को एक मालवाहक जहाज़ मिली है. इसे हमलों से जोड़ा जा रहा है

इसी वक़्त भारत के प्रधानमंत्री देश के लोगों को संबोधित करते हैं और कहते हैं कि हमले पीछे विदेशी तत्वों का हाथ है और हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा

पकड़ा गया हमलावर क़साबतस्वीर: AP

कुछ दस मिनट बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी एक भाषण में आतंकवाद को मिटाने की ज़रूरत के बारे में बात करते हैं

शुक्रवार 28 नवंबर

तड़के 02:30 बजे- गोलियों और धमाकों की आवाज़ें अब भी ताज होटल और यहूदी केंद्र नरिमन होउस से आ रहीं हैं

सुबह 07:30 बजे- भारतीय सेना के कमांडो नरिमन हाउस में कार्रवाई शुरु करते हैं. हैलिकॉप्टरों से उन्हें इमारत पर गिराया जाता है

हमलों का मास्टरमाइंड- हाफ़िज़ मोहम्मद सईदतस्वीर: AP

सुबह 11:00 बजे- भारतीय कमांडो ओबेरॉय पर नियंत्रण हासिल कर लेते हैं और बंधकों को आज़ाद कर लेते हैं

दोपहर 01:00 बजे- कमांडो को ताज के एक कमरे में 30 शव मिलते हैं

दोपहर 03:00 बजे- मुंबई पुलिस बताते हैं कि नरिमन हाउस में पांच बंधकों को मार दिया गया है

शाम 06:00 बजे- बारतीय सुरक्षा बल नरिमन हाउस पर नियंत्रण पा लेते हैं. आठ इस्राएली नागरिक मारे जाते हैं. दो हमलावरों की भी मौत हो जाती है

ओबेरॉय से सुरक्षित निकलीं एक बंधकतस्वीर: picture-alliance/ dpa

शाम 06:30 बजे- ताज होटल में हमलावरों पर कार्रवाई जारी है

शनिवार 29 नवंबर

सुबह 04:30 बजे- ताज के अंदर से गोलीबारी और धमाकों की आवाज़

सुबह 07:30 बजे- ताज के निचले हिस्से में आग.

सुबह 08:30 बजे- भारतीय पुलिस कार्रवाई के ख़त्म होने का ऐलान करती है. तीन हमलावर मारे जाते हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें