1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई हमलों की जांच का जायजा लेंगे कृष्णा

१५ जुलाई २०१०

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से आज मिलेंगे भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा. इस्लामाबाद पहुंचे कृष्णा, पाकिस्तान से मुंबई हमलों की जांच और आरोपियों को लेकर सवाल पूछने जा रहे हैं.

तस्वीर: AP

कृष्णा बुधवार को तीन दिन के दौरे में पाकिस्तान पहुंचे. बातचीत के एजेंडे का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ''अमेरिका में हेडली से हुई पूछताछ के बारे में पूरी दुनिया को पता है. अब भारत पर दोष नहीं मढ़ा जा सकता. पाकिस्तान को इस बारे में कदम उठाना ही होगा. भारत ज़रूरी कदम उठाए जाने की अपेक्षा करता है.''

अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने हेडली को अक्टूबर 2009 में गिरफ्तार किया था. हेडली मुंबई हमलों का आरोपी है. पूछताछ में हेडली 26/11 के मुंबई हमलों के बारे में काफी कुछ बता चुका है. उसके मुताबिक मुंबई हमलों में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का बड़ा हाथ था. अमेरिकी अधिकारियों को हेडली ने बताया कि वह हमलों से पहले कई बार भारत गया और उसने मुंबई जाकर यह मुआयना भी किया कि कहां हमले किए जा सकते हैं.

गुरुवार को होगी कृष्णा-कुरैशी की बातचीततस्वीर: Abdul Sabooh

हेडली के खुलासे के बाद भारत मांग कर रहा है कि पाकिस्तान मुंबई हमले के आरोपियों की जड़ तक जाए. दोनों देशों के बीच आगे की बातचीत का रास्ता काफी हद तक मुंबई हमलों की कार्रवाई पर टिका हुआ है. कृष्णा का कहना है कि वह पाकिस्तान से जानना चाहते हैं कि अब तक उसने मुंबई हमलों के आरोपियों के खिलाफ क्या क्या कदम उठाए हैं.

बाद में माहौल को थोड़ा सा नरम बनाते हुए कृष्णा ने मजाक सा छेड़ा. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों की बहाली को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, ''मैं टेनिस खेलने में यकीन रखता हूं. लेकिन मुझे नहीं पता कि कुरैशी टेनिस खेलते हैं या नहीं. अगर वह खेलते हैं तो मैं उनके साथ टेनिस का एक गेम खेलना चाहूंगा.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें