1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर भारतीय

१३ नवम्बर २००८

फ़ोर्ब्स पत्रिका ने भारतीय व्यवसायी मुकेश अंबानी को दुनिया का सबसे अमीर भारतीय घोषित किया है. मुकेश अंबानी ने स्टील कंपनियों के मालिक लक्ष्मी नारायण मित्तल को पहले स्थान से हटाकर ये मुक़ाम हासिल किया है.

मुकेश अंबानी ने एलएन मित्तल को पीछे छोड़ातस्वीर: AP

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बन गए है. प्रतिष्ठित फ़ोर्ब्स मैगज़ीन ने उनकी संपत्ति को 20.8 अरब डॉलर आंका है. मुकेश अंबानी ने इस तरह से स्टील कंपनियों के सरताज लक्ष्मी नारायण मित्तल को पीछे छोड़ दिया है. लक्ष्मी मित्तल की कुल संपत्ति 20.5 अरब डॉलर है. एलएन मित्तल के बाद अगला स्थान मुकेश अंबानी के ही छोटे भाई अनिल अंबानी का है जो 12.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर भारतीय आंके गए है. टेलीकॉम क्षेत्र में दबदबा क़ायम करने वाले सुनील मित्तल 7.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर है.

दुनिया के तीन सबसे अमीर भारतीयतस्वीर: picture-alliance/ dpa

फ़ोर्ब्स मैगज़ीन ने दुनिया के 40 सबसे अमीर भारतीयों की सूची प्रकाशित की है. फ़ोर्ब्स मैगज़ीन का कहना है कि वित्तीय संकट के चलते इन 40 धन कुबेरों की कुल संपत्ति में दीमक लगी है और उसमें 60 प्रतिशत की कमी आई है. पिछले साल 40 अमीर भारतीयों की संपत्ति कुल मिलाकर 351 अरब डॉलर थी लेकिन वित्तीय संकट और शेयर बाज़ार में आई ज़बरदस्त गिरावट के चलते अब उनकी संपत्ति घटकर 139 अरब डॉलर रह गई है.

फ़ोर्ब्स एशिया की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि व्यापार क्षेत्र में भारत के बड़े नामों के लिए ये एक कठिन समय है. तेज़ी से ऊपर चढ़ते शेयर बाज़ार में गिरावट ऐसी है कि बाज़ार 48 प्रतिशत नीचे गिर चुका है और रूपया डॉलर के मुक़ाबले 24 प्रतिशत कमज़ोर हुआ है और आर्थिक विकास की दर में भी लगभग एक प्रतिशत की कमी आने की आशंका है. इसी के चलते जहां पिछले साल सभी 40 अमीर भारतीय डॉलर में आंकी गई संपत्ति के आधार पर अरबपति आंके गए थे वहीं इस बार सिर्फ़ 27 ही अरबपति हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें