1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुकेश अंबानी नहीं रहे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

३१ दिसम्बर २०२०

भारत के मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे. उनकी जगह 77.8 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक चीन के चोंग शनशान ने ली है.

मुकेश अंबानी
एशिया के अमीरों में दूसरे पायदान पर पहुंचे अंबानीतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/G. Ehrenzeller

चोंग शनशान का नाम चीन के बाहर ज्यादा लोगों ने नहीं सुना. असल में उनकी संपत्ति में 2020 के दौरान ही 70.09 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. इसीलिए ब्लूमबर्ग बिलियनर इंडेक्स में उन्हें दुनिया का 11वां सबसे अमीर आदमी बताया गया है. अपनी दौलत में तेजी से हुए इजाफे की बदौलत चोंग ने एशिया में सबसे अमीर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी को दूसरे स्थान पर धकेल दिया.

"लोन वुल्फ" कहे जाने वाले चोंग का करियर पत्रकारिता, मशरूम की खेती और दवा कंपनी से गुजरता हुआ यहां तक पहुंचा है. एशिया के पांच सबसे अमीर लोगों में चोंग शानशान और मुकेश अंबानी के अलावा कोलिन हुआंग (63 अरब डॉलर), पोनी मा (56 अरब डॉलर) और जैक मा (51 अरब डॉलर) शामिल हैं.

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के लिए भी 2020 अच्छा साल साबित हुआ. इस दौरान उनकी संपत्ति 18.3 अरब डॉलर के इजाफा के साथ 76.9 अरब हो गई. लेकिन दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची से वे बाहर हो गए हैं. 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

वहीं दुनिया के टॉप 5 अमीरों में इलोन मस्क (187 अरब डॉलर), बिल गेट्स (131 अरब डॉलर), बैर्ना आर्नो (110 अरब डॉलर) और मार्क जकरबर्ग (105 अरब डॉलर) के नाम शामिल हैं. अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस समेत दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति महामारी के दौर में बढ़ी है.

ये भी पढ़िए: इतना अमीर और कोई नहीं हुआ

कामयाबी की कहानी

हांगचू में जन्मे जोंग की स्कूल शिक्षा बीच में ही छूट गई थी. यह वह दौर था जब चीन में सांस्कृतिक क्रांति की वजह से अफरा तफरी थी. अप्रैल 2020 में उनके नियंत्रण वाली कंपनी बीजिंग वानताई बायोलोजिकल फार्मेसी शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुई. अकेले इसी से अगस्त तक उनकी संपत्ति में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

इसके अलावा उनकी कंपनी नोंगफु स्प्रिंग सितंबर में हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होते ही हिट हो गई. तब से कंपनी के शेयरों में 155 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. नोंगफु की लाल ढक्कन वाली बोतलों का सीलबंद पानी चीन में छोटी छोटी दुकानों से लेकर महंगे होटलों तक में बिकता है. कंपनी चाय, जूस और विटामिन ड्रिंक भी बेचती है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: महामारी में मुनाफा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें