1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुख्यमंत्री योगी कोरोना संक्रमित, हुए सेल्फ आइसोलेट

१४ अप्रैल २०२१

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ गए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है.

फाइलतस्वीर: Altaf Qadri/AP Photo/picture alliance

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णत: पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं. प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें."

योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण टेस्ट कराया गया था, जिसकी आज मिली रिपोर्ट के अनुसार वे कोरोना पॉजिटिव हैं. वे अब लखनऊ में अपने सरकारी आवास में सेल्फ आइसोलेशन में हैं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्णतया स्वस्थ हैं तथा चिकित्सकों की देख रेख में उपचार ले रहे हैं और घर से ही वर्चुअल माध्यम से सभी कार्यों को कर रहे हैं, "मैं प्रभु श्री राम से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

योगी आदित्यनाथ सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना वायरस का टेस्ट और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का आग्रह किया है.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार खतरनाक साबित हो रही है. कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को चपेट में लेने के साथ कोरोना ने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी दस्तक दे दी है. मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अभिषेक कौशिक सहित कुछ अन्य अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक निजी सचिव कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. उनका इलाज संजय गांधी पीजीआई में चल रहा है. मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अशोक गहलोत ने बुधवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए घर में आइसोलेट किया है. साथ ही उन्होंने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे पूरी सतर्कता बरतें. हाल के दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला है. देशभर के सभी बड़े शहरों में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में ही सामने आ रहे हैं. मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा 13,468 मामले दर्ज किए गे थे. दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्टिंग के बाद पॉजिटिव आने की दर बढ़कर 13.14 प्रतिशत हो गई है.

आईएएनएस/आईबी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें