1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुझसे शादी करोगी.. दीपिका बोलीं ना..

१८ अगस्त २०१०

वह हजारों की ड्रीम गर्ल हो सकती हैं, लेकिन हर किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण से शादी की पेशकश कर दे. लेकिन दिल वालों की दिल्ली में एक दिल फेंक आशिक ने यह कर दिखाया.

शादी.. ना बाबा नातस्वीर: AP

24 साल की दीपिका उस वक्त हैरान रह गईं जब एक नौजवान ने घुटनों पर झुक कर कहा, "क्या आप मुझसे शादी करेंगी." यह बात अलग है कि दीपिक ने यह कहते हुए यह पेशकश ठुकरा दी, "मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं." लेकिन जब पलट कर नौजवान ने कहा, "लेकिन मैं तो तैयार हूं," तो पूर्व मॉडल खिलखिला कर हंस पड़ीं.

दीपिका अपनी आने वाली फिल्म लफंगे परिंदे के प्रचार के सिलसिले में नई दिल्ली पहुंचीं जहां सफेद साड़ी में वह खूब जंच रही थीं. इस मौके पर फिल्म के हीरो नील नितिन मुकेश और उनके पिता भी साथ थे. वैसे दीपिका का नाम अकसर शराब उद्योगपति विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ जोड़ा जाता है. इससे पहले बॉलीवुड के उभरते स्टार रणवीर कपूर के साथ भी दीपिका के इश्क की खबरें रही हैं. लेकिन बाद में आईपीएल के एक मैच के दौरान जब दीपिका सिद्धार्थ के साथ माल्या की टीम रॉयल चेलैंजर्स बंगलौर का हौंसला बढ़ाती नजर आईं, तब से दोनों के बीच खिचड़ी पकने की अफवाहें हैं.

वैसे दीपिका साफ कर चुकी हैं कि वह इस डर से सामान्य जीवन जीना नहीं छोड़ सकतीं कि मीडिया को उनकी प्राइवेट जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी है. वह कहती हैं, "अगर आप किसी के साथ मेरा नाम जोड़ते हैं तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं आम जिंदगी जी रही हूं. मेरी लड़कों से भी दोस्ती है और सब लोगों की तरह मैं भी उनके सथ बाहर जाती हूं."

वैसे मुंबई में इन दिनों चल रहे इंटरनेशनल ज्यूलरी वीक के दौरान जब दीपिका रैंप पर चलीं तो सिद्धार्थ सबसे आगे वाली कतार में ही बैठे थे. दीपिका की नई फिल्म को परिणिता से मशहूर होने वाले डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया है. लफंगे परिंदे मुंबई की गलियों में घूमने वाले कुछ नौजवानों की कहानी पर बनी है जिसमें दीपिका ने एक दृष्टिहीन लड़की का किरदार निभाया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें