1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुबारक के जाने पर जर्मन नेताओं को संतोष

१२ फ़रवरी २०११

जर्मन राजनीतिज्ञों ने मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के इस्तीफे पर संतोष जाहिर किया है. जर्मन सरकार की ओर से मिस्र में सुधार की प्रक्रिया का वित्तीय रूप से समर्थन किया जाएगा.

अंगेला मैर्केलतस्वीर: dapd

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने मुबारक के इस्तीफे के कुछ ही देर बाद प्रेस को संबोधित किया. उनकी राय में होस्नी मुबारक ने अपनी जनता के लिए एक आखिरी योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी का दिन है और एक ऐतिहासिक परिवर्तन का गवाह बनने का मौका मिला है. मिस्र के लाखों प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए उन्होंने कामना व्यक्त की कि एक नए परिवर्तित समाज के मार्ग पर वह हिम्मत के साथ आगे बढ़ते रहें. अंगेला मैर्केल ने कहा कि इस मार्ग के अंत में वहां मुक्त चुनाव होने चाहिए.

गीडो वेस्टरवेलेतस्वीर: dapd

ऐतिहासिक परिवर्तन

अंगेला मैर्केल ने मिस्र के भावी नेताओं से मांग की कि वे देश में आए परिवर्तन की दिशा न बदलने दें और इसे शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढाएं. जर्मनी के विदेश मंत्री गीदो वेस्टरवेले न्यूयार्क में सुरक्षा परिषद की बैठक में भाग लेने गए हुए हैं. वहां इस्तीफे की खबर आने के बाद उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक परिवर्तन कहा. मिस्र की जनता के लिए खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अब एक नई शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हुआ है और यह मार्ग लोकतंत्र की ओर, व साथ ही आंतरिक और बाह्य शांति की ओर जाना चाहिए.

मुख्य विपक्षी दल एसपीडी के नेता व पूर्व विदेश मंत्री फ्रांक वॉल्टर श्टाइनमायर ने मिस्र में आए परिवर्तन का स्वागत करते हुए निवर्तमान राष्ट्रपति मुबारक की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके कदम से एक नई शुरुआत का रास्ता साफ हुआ है.

ग्रीन दल के नेता युर्गेन ट्रिटिन ने मिस्र के सैनिक नेताओं से मांग की कि वे एक अस्थाई सरकार का निर्माण करें, जिसमें विपक्ष के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए. वामपंथी पार्टी की अध्यक्ष गेजिने लोएच ने मिस्र में आए परिवर्तन पर खुशी व्यक्त करते हुए ध्यान दिलाया कि जर्मन सरकार अंतिम घड़ी तक मुबारक का साथ दे रही थी.

रिपोर्ट: नीना वैर्कहोयजर/उभ

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें