1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुबारक के जाने पर याद आए गांधी

१२ फ़रवरी २०११

मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के इस्तीफे का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग को याद किया. ओबामा ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता पलटने के लिए मिस्र के लोगों की तारीफ की.

तस्वीर: AP

ओबामा ने अपने भाषण में कहा, "हालांकि हमने जो देखा सुना वो सब मिस्र का था लेकिन हम इसमें इतिहास की छवि देख सकते हैं. हमें दीवार गिराते जर्मन लोग याद आते हैं, सड़कों पर दौड़ते इंडोनेशियाई छात्र याद आते हैं, न्याय के रास्ते पर अपने लोगों को ले जाते महात्मा गांधी याद आते हैं."

मार्टिन लूथर किंगतस्वीर: AP

ओबामा ने मार्टिन लूथर किंग को भी याद किया. उन्होंने कहा, "नए देश घाना के गठन के वक्त मार्टिन लूथर किंग ने कहा था कि आत्मा के भीतर कुछ ऐसा है जो आजादी के लिए कुलबुलाता है. तहरीर चौक से वही कुलबुलाहट सुनाई दी. और उसे पूरी दुनिया ने सुना."

ओबामा ने कहा कि मिस्र के लोगों ने हम सबको प्रेरित किया है. उन्होंने कहा, "उन लोगों ने साबित किया कि बिना किसी हिंसा के भी न्याय हासिल किया जा सकता है. मिस्र में बेरहम हत्या और आतंकवाद की नहीं बल्कि अहिंसा की जीत हुई."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मिस्र के इतिहास को याद करते हुए कहा कि छह हजार साल से यह देश दुनिया के इतिहास में अहम भूमिका निभाता रहा है लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में इतिहास का चक्का बेहद तेजी से घूमा. उन्होंने कहा, "हमने मां बाप को कंधों पर बच्चे उठाए यह बताते देखा कि आजादी कैसी होती है. हमने देखा कि लोग चिल्ला रहे थे...सलामिया...सलामिया...हम शांतिपूर्ण हैं. हमने ऐसी सेना देखी जिसने गोलियां नहीं चलाईं. हमने डॉक्टरों और नर्सों को गलियों में घायलों की देखभाल करते देखा."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें