1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुबारक ने कैबिनेट को हटने का आदेश दिया

२८ जनवरी २०११

मिस्र में शुक्रवार को भारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने मंत्रीमंडल को इस्तीफा देने के आदेश दिए हैं. शुक्रवार को भारी हिंसक प्रदर्शनों के बाद पहली बार मुबारक ने टीवी पर संदेश दिया

तस्वीर: picture-alliance/dpa

राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने वादा किया है कि देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सुधार जारी रखे जाएंगे और नई सरकार बनेगी. शुक्रवार को सत्ताधारी पार्टी के मुख्यालय को भी जला दिया गया है.

पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में शुक्रवार को ही काहिरा और सुएस में 13 लोग मारे गए और हज़ार के करीब लोग घायल हुए हैं.

सरकार विरोध की लहर रोकने के लिए गुरुवार रात से इंटरनेट और फोन सेवाओं को निलंबित किया. ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स को बंद कर दिया गया. इसकी वजह से 20 लाख इंटरनेट यूजर्स नाराज हैं. वोडाफोन के मुताबिक सरकार ने कई इलाकों सेवा निलंबित करने का आदेश दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें