1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

गीता को मिली मां, डीएनए टेस्ट बाकी

११ मार्च २०२१

2015 में पाकिस्तान से भारत लौटी गीता की उसके माता-पिता की तलाश खत्म हो गई है. इंदौर के एक एनजीओ ने बताया है कि गीता की मां होने के महाराष्ट्र की एक महिला के दावे की पुष्टि हो गई है.

Indien Ankunft Geeta In Neu-Delhi
तस्वीर: Picture alliance/AP Photo/S. Adil

मूक-बधिर गीता मूल रूप से भारतीय ही हैं और बचपन में गलती से समझौता एक्सप्रेस में बैठ जाने की वजह से पाकिस्तान पहुंच गई थीं. उन्हें 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप पर भारत लाया गया था और तब से उनके असली माता-पिता की तलाश चल रही थी. गीता को अपने बचपन के घर और गांव के बारे में जितना याद था उसी के विवरण के आधार पर महाराष्ट्र में उनके माता-पिता की खोज चल रही थी.

अब इंदौर के एक एनजीओ आनंद सर्विसेज सोसाइटी ने बताया है कि परभणी की रहने वाली मीना वाघमारे ने दावा किया था कि गीता उनकी खोई हुई बेटी हो सकती हैं. पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार मीना ने एनजीओ को बताया कि उनकी बेटी के पेट पर एक जलने के घाव का निशान था. गीता के पेट पर ऐसा ही निशान पाया गया, जिसके बाद मीना को उनसे मिलने की अनुमति दी गई. मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक मीना का कहना है कि गीता का असली नाम राधा वाघमारे है.

गीता ने मीना को अपनी मां के रूप में पूरी तरह से स्वीकार किया है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन मीना अक्सर उनसे मिलने आती हैं और गीता उनसे इशारों में बातें करने की कोशिश करती हैं. गीता 'पहल' नाम के एक और एनजीओ में इशारों में बातें करना सीख रही हैं. मीना के दावे की पुष्टि के लिए उनकी डीएनए जांच आवश्यक है लेकिन यह अभी तक हुई नहीं है. उनके पहले पति सुधाकर वाघमारे, यानी उनके दावे के मुताबिक गीता के पिता, का निधन हो गया है और अब वो अपने दूसरे पति के साथ औरंगाबाद के पास रहती हैं.

अक्टूबर 2015 में भारत पहुंचने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर गीता.तस्वीर: Reuters/A. Abidi

मीना की गीता की मां के रूप में पहचान होने के बारे में उस पाकिस्तानी एनजीओ ने भी बताया जिसे गीता पहली बार लाहौर में समझौता एक्सप्रेस में बैठी हुई मिली थी. एढ़ी वेलफेयर ट्रस्ट ने गीता की सालों तक देखभाल की. उसके संस्थापक अब्दुल सत्तार एढ़ी की पत्नी बिल्किस एढ़ी ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि गीता उनके साथ संपर्क में रहती है और उसने उन्हें उसकी मां के मिल जाने के बारे में बताया है.

पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगान  और राजस्थान जैसे राज्यों से कम से कम एक दर्जन परिवारों ने गीता के सगे संबंधी होने का दावा किया था. इन्हीं परिवारों के दावों की छानबीन के सिलसिले में आनंद सर्विसेज एनजीओ मीना तक पहुंचा. अब डीएनए जांच का फैसला सरकार को लेना है और एनजीओ इस फैसले का इंतजार कर रहा है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें