1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुलाकात से संतुष्ट हुए भारत पाक प्रधानमंत्री

३१ मार्च २०११

मोहाली में भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट मैच में हराया और साथ ही एक राजनीतिक रणनीतिक मकसद भी हासिल किया. मैच के बहाने दोनों देशों के प्रधानमंत्री मिले, बातचीत की. और दोनों नेता संबंधों की बेहतरी की उम्मीद लेकर लौटे.

तस्वीर: AP

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री से उनकी बहुत अच्छी बातचीत हुई और सभी अहम मुद्दों पर विचार किया गया. उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से कहा, "सकारात्मक बातचीत हुई. हमने दोनों देशों के बीच मौजूद सभी अहम मुद्दों पर बात की."

गिलानी और मनमोहन सिंह ने रात के खाने के बाद कुछ देर के लिए ही बात की. इस बातचीत से मनमोहन सिंह भी संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को अपने पुरानी कड़वाहटें भुला देनी चाहिए और एक स्थायी मित्रता की ओर कदम बढ़ाने चाहिए. उन्होंने गिलानी के सम्मान में एक रात्रिभोज का आयोजन किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा, "दोनों देशों को मिलकर सहयोगी हल तलाश करने चाहिए. हमें सम्मान के साथ रहने के लिए स्थायी मित्रता की जरूरत है."

भारतीय प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी टेलीविजन को बताया कि कुछ मुद्दों के हल तलाशने ही होंगे. उन्होंने कहा, "दोनों देशों के बीच जो भी मुद्दे हैं, उन्हें हल करने के रास्ते तलाशने ही होंगे."

मुंबई हमलों के बाद से दोनों देशों में तनाव बना हुआ था.तस्वीर: AP

चूंकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भारत पाक क्रिकेट मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया था लिहाजा गिलानी ने क्रिकेट का भी भरपूर आनंद लिया और इससे हुए राजनीतिक फायदे को भी सराहा. उन्होंने कहा, "इस मैच ने दोनों देशों के नेतृत्व और लोगों के बीच दूरियां कम की हैं. मुझे लगता है कि इस सेमीफाइनल का यही नतीजा है."

पाकिस्तानी टीम मैच हार गई लेकिन गिलानी को इस पर कोई अफसोस नहीं था. उन्होंने कहा, "मैच में हार या जीत उतनी अहमियत नहीं रखती जितनी खेल की गुणवत्ता और खेल भावना." गिलानी ने दोनों टीमों को बढ़िया खेल दिखाने और खेल भावना से खेलने के लिए बधाई दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें