1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुशफिकुर के बल पर बांग्लादेश के 229

११ अप्रैल २०११

88 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद बांग्लादेश की टीम ने अपनी पारी में ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए. इसमें मुशफिकुर रहमान के 81 और शहरयार नफीस के 56 रन शामिल थे.

मुशफिकुर रहमान (बांये)तस्वीर: AP

टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शकीब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. लेकिन टीम के चार खिलाड़ी, तमीम इकबाल (5), इमरूल कैस (5), रकीबुल हसन (0) और खुद कप्तान शकीब अल हसन (9) सस्ते में लौट गए. तब तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शहरयार नफीस भी 56 रन बनाने के बाद 88 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद मुशफिकुर और महमदुल्ला की साझेदारी में 79 रन जोड़े गए. बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर ने अविजित 81, शहरियार ने 56 और महमदुल्ला ने 38 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों में ब्रेट ली ने कसी हुए दस ओवरों में सिर्फ 37 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. जॉनसन ने 54 रनों पर 3 विकेट चटखाए. स्मिथ को दो, व हेस्टिंग्स और वाटसन को एक-एक विकेट मिले.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें