1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुशर्रफ ने हमारा दावा पुख्ता कियाः भारत

७ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के चरमपंथियों को ट्रेनिंग देने के बयान के बाद भारत ने इसे उसके दावे की पुष्टि बताया है. मुशर्रफ ने कहा है कि पाकिस्तान ने कश्मीर के लिए चरमपंथियों को ट्रेनिंग दी है.

मुशर्रफ को चाहने वालेतस्वीर: AP

भारत ने कहा कि इसलिए सरकार पाकिस्तान से प्रतिबद्धता चाहती है कि वह अपनी जमीन पर भारत विरोधी कार्रवाइयों की अनुमति न दे. भारत के खिलाफ लड़ने के लिए आतंकियों को प्रशिक्षण देने के बारे में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रमुख प्रवक्ता ने कहा, "ये तो पहले से ही कहा जा रहा था और जनरल मुशर्रफ की हामी ने हमारे दृष्टिकोण को पुख्ता किया, यही बात हम साल दर साल कह रहे हैं. इसलिए भारत पाकिस्तान से ठोस प्रतिबद्धता चाहता है कि पाकिस्तान उसकी सीमा में भारत विरोधी आंतकी कार्रवाई को मदद और बढ़ावा नहीं दे और न ही आतंकी गुटों को वहां फलने फूलने दे."

तस्वीर: AP

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य प्रमुख का इस तरह का बयान किसी भी पाकिस्तानी वरिष्ठ अधिकारी का पहला बयान है. इस बयान के एक ही दिन पहले मुशर्रफ ने सक्रिय राजनीति में लौटने की घोषणा की और एक नई पार्टी भी लंदन में बनाई. मुशर्रफ ने जर्मन पत्रिका डेर श्पीगल के साथ बातचीत में मुशर्रफ ने कहा, "वह( कश्मीर में भारत के खिलाफ लड़ने के लिए भूमिगत चरमपंथी गुट) सच में बनाए गए थे."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें