1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुसाफिरों का सामान चुराने वाली एयर होस्टेस गिरफ्तार

२१ जुलाई २०१०

एयर फ्रांस की एक एयर होस्टेस को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उस पर इल्जाम है कि जब बिजनेस क्लास के यात्री सो जाया करते तो वह उनका कीमती सामान चुरा लेती थी. तकरीबन 150 यात्री इस लूट का शिकार हुए.

तस्वीर: AP

एक अधिकारी ने बताया कि इस एयर होस्टेस को दो दिन पहले ही पैरिस के शार्ल दे गो हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. रविवार को इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई शुरू भी हो चुकी है. फ्रांसीसी अखबार ले फिगारो ने खबर दी है कि यह 47 साल की यह सीनियर एयर होस्टेस पैरिस से एशिया और खास कर जापान जाने वाली फ्लाइटों में बिजनेस क्लास के यात्रियों के बैग खंगालती थी.

उसने मार्च 2009 से इस तरह लगभग 150 लोगों का सामान चुराया. वह कहती है कि आर्थिक परेशानियों के चलते वह ऐसा करती थी. दरअसल इस मामले में पुलिस को जनवरी में उस वक्त ही अलर्ट किया गया जब टोक्यो जा रही फ्लाइट पर पांच यात्रियों ने लगभग पांच हजार डॉलर का सामान चोरी होने की बात कही. पुलिस के हवाले से ला फिगारो ने खबर दी है कि जिन जिन फ्लाइटों पर चोरी की घटना हुए, उन मामलों की पड़ताल के बाद इस एयर होस्टेस की पहचान की गई.

एयर लाइंस का कहना है कि यह कर्मचारी कंपनी के अनुशासन को तोड़ने की भी दोषी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें