दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्सवियर निर्माताओं में शामिल अमेरिकी कंपनी नाइकी मुसलमान महिला एथलीट्स के लिए हाई टेक हिजाब लाएगी. इसी के साथ नाइकी किसी धर्म विशेष के लिए खास परिधान बनाने वाली पहली बड़ी कंपनी बन गई है.
विज्ञापन
साल 2018 की शुरुआत तक नाइकी इस्लामिक हेडस्कार्फ की तर्ज पर तैयार अपने नए हाई टेक हिजाब बाजार में उतार देगी. इस्लाम में लड़कियों का सिर ढकना अहम माना जाता है. एथलेटिक प्रतियोगिता के दौरान सिर ढकने वाले इस हिजाब को कंपनी "प्रो हिजाब" ब्रांड का नाम दे रही है. कंपनी के अनुसार इसका मकसद इस्लाम को मानने वाली एथलीटों को बिना अपने प्रदर्शन से समझौता किये हुए अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने का मौका देना है.
नाइकी ने बताया है कि इस हिजाब को बेहद हल्के, लचीले मटीरियल से बनाया जाएगा. बीते कुछ सालों में अमेरिका और यूरोप जैसे दुनिया के कई देशों में हिजाब इस्लामिक संस्कृति का सबसे ज्यादा पहचाना जाने वाला प्रतीक बन कर उभरा है. कई मुस्लिम महिलाएं सार्वजनिक जगहों पर हिजाब से सिर ढकती हैं लेकिन कई आलोचक इसे महिलाओं के दमन का एक औजार मानते हैं.
हिजाब के खिलाफ #MenInHijab
1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान में महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सिर ढकना अनिवार्य हो गया. उन्हें हिजाब पहनना होता है. ईरान के पुरुष ऐसी पाबंदियों के खिलाफ महिलाओं के साथ एक अभियान का हिस्सा बने हैं.
तस्वीर: Twitter/Lola Oltra
ईरान के तमाम पुरुषों ने सोशल मीडिया पर अपनी हिजाब पहने हुए तस्वीरें शेयर की हैं. ये 'माई स्टेलदी फ्रीडम' अभियान का हिस्सा हैं.
तस्वीर: facebook/my stealthy freedom
खुद भी हिजाब पहन कर वे देश में लागू महिलाओं के हिजाब पहनने के नियम के प्रति विरोध जता रहा हैं और महिलाओं के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं.
तस्वीर: facebook/my stealthy freedom
एक पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने सार्वजनिक जगहों पर हिजाब पहनने के कानून को चुनौती देते हुए यह अभियान छेड़ा.
तस्वीर: facebook/my stealthy freedom
अभियान में पुरुषों का आह्वान करते हुए अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में रहने वाली पत्रकार अलीनेजाद ने लिखा कि वे खुद पहनें और "देखें कि ये कैसा लगता है."
तस्वीर: facebook/my stealthy freedom
सिर ढकने के नियम का कड़ाई से पालन करवाया जाता है. खासकर देश की नैतिक पुलिस गश्ते एर्शाद इसका ध्यान रखती है और हिजाब ना पहनने पर किसी महिला को कोड़े या जेल की सजा तक हो सकती है.
तस्वीर: facebook/my stealthy freedom
हाल के सालों में ईरानी औरतों ने सोशल मीडिया पर इस कानून के खिलाफ आवाज उठाई है और इसे रद्द कर अपनी आाजादी वापस पाने की मांग रखी है.
तस्वीर: facebook/my stealthy freedom
2014 में ईरानी पत्रकार अलीनेजाद यह फेसबुक पेज बनाया था जिस पर पुरुषों ने #MenInHijab के साथ हिजाब में अपनी तस्वीरें साझा करना शुरू किया.
तस्वीर: facebook/my stealthy freedom
पुरुषों के लिए हिजाब पहनने या ना पहनने की कोई सजा नहीं है लेकिन इसे पुरुषसम्मत बर्ताव नहीं माना जाता. इस बात से समाज के कई लोगों को बेज्जती महसूस होती है कि कुछ पुरुष देश के पिछड़े कानूनों का ऐसे मजाक उड़ा रहे हैं.
तस्वीर: facebook/my stealthy freedom
हाल ही में ईरानी सरकार ने इंटरनेट पर "गैर-इस्लामिक" तस्वीरें पोस्ट करने वाली ईरानी मॉडल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. ये मॉडल्स इंटरनेट पर अपनी ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर रही थीं जिनमें सिर ढका हुआ नहीं था.
तस्वीर: Instagram
9 तस्वीरें1 | 9
मुसलमानों के आप्रवासन और खासकर इस्लामिक अतिवादिता के बारे में बढ़ती संवेदनशीलता के कारण कई जगहों से हिजाब पहनी महिलाओं पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं हिजाब धार्मिक और सामाजिक बहुलता के एक सशक्त प्रतीक के तौर पर भी उभरा है, जिसे नाइकी जैसी कंपनियों ने भी अपनी पेशकश में शामिल किया है.
कंपनी ने बताया कि एक बार जब मुस्लिम एथलीट्स का एक दल पोर्टलैंट अमेरिका में स्थित नाइकी के मुख्यालय के दौरे पर पहुंचा था, तभी उन्होंने प्रतियोगिताओं के दौरान हिजाब पहनने से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताया था. इसे बाद नाइकी ने दुनिया भर की कई मुस्लिम एथलीटों से बातचीत की और उनसे मिले सुझावों को शामिल कर इस हिजाब को डिजाइन किया. कई और कंपनियां भी मुसलिम एथलीटों के लिए हिजाब बनाने पर विचार कर रही हैं. पिछले साल डेनमार्क की स्पोर्ट्सवियर कंपनी हुमेल ने अफगानिस्तान की महिला सॉकर टीम की खिलाड़ियों के लिए अटैच्ड हिजाब वाली जर्सी पेश की थी.
आरपी/ओएसजे (रॉयटर्स)
पर्दा: फैशन या मजबूरी
घूंघट, बुर्का, नकाब या हिजाब - इनके कई अलग नाम और अंदाज हैं. ऐसे पर्दों से अपने व्यक्तित्व को ढकने को दासता का प्रतीक मानें या केवल एक फैशन एक्सेसरी, यहां देखिए दुनिया भर के चलन.
तस्वीर: Getty Images/C.Alvarez
ईरान में प्रचलित हिजाब
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Mehri
मलेशिया का हिजाब 'टुडोंग'
तस्वीर: Getty Images/AFP/S.Khan
इराक में पूरा ढकने वाला पर्दा
तस्वीर: Getty Images/D.Furst
तुर्की में प्रचलित इस्लामी हेडस्कार्फ
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Altan
फलस्तीन के सुरक्षा दस्ते में शामिल महिलाएं
तस्वीर: Getty Images/AFP/M.Abed
भारतीय महिलाओं का दुपट्टा
तस्वीर: Getty Images/AFP/S.Jaiswal
लेबनान की मारोनीट ईसाई महिलाओं का सिर ढकने का अंदाज