1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मूसा कूसा पर अमेरिकी प्रतिबंध खत्म

५ अप्रैल २०११

अमेरिकी सरकार ने सोमवार को लीबिया के पूर्व विदेश मंत्री मूसा कूसा पर लगाए प्रतिबंध हटा लिए. मूसा कूसा गद्दाफी का साथ छोड़ कर ब्रिटेन चले गए हैं और अपने पद से इस्तीफे का एलान किर दिया है.

मूसा कूसातस्वीर: AP

पिछले महीने अमेरिकी सरकार ने लीबियाई शासक कर्नल गद्दाफी और उनके सहयोगियों को कमजोर करने की नीयत से उनकी संपत्तियां सील कर दी थीं. इन सहयोगियों में मूसा कूसा भी शामिल थे. अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा है, "कूसा ने गद्धाफी की सत्ता से अपने सबंध तोड़ लिए हैं इसलिए अमेरिकी सरकार उनके खिलाफ लगाए प्रतिबंध खत्म कर रही है."

और लोगों को बढ़ावा

मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस कदम से गद्दाफी के और सहयोगी उनका साथ छोड़ने के बारे में सोचेंगे. अधिकारी डेविड कोहेन ने साफ कहा, "कूसा का अलग होना और फिर उनके खिलाफ प्रतिबंधो को हटाया जाना लीबियाई सरकार के और नेताओं को इस तरह के फैसले लेने और गद्दाफी का साथ छोड़ने के लिए बढ़ावा देगा."

यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 05/04 और कोड 4571 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

सबको सबक

ऐसी आशंकाएं जताई गई हैं कि लीबियाई सरकार के अधिकारी अपने अपने बैंक अकाउंट तक पहुंच सकते हैं. इस बारे में कोहेन ने कहा कि अमेरिका जल्दी ही इन अधिकारियों के खिलाफ कुछ और प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. कोहेन के मुताबिक जो लोग लीबियाई सरकार के साथ जुड़े रहेंगे, उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया जाएगा कि वित्त मंत्रालय उनकी पहचान कर उनके खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा.

अमेरिकी सरकार ने अब तक 33 अरब यूरो की लीबियाई संपत्ति जब्त की है. इनमें से लीबियाई सरकार से जुड़े 13 अधिकारियों की संपत्तियां भी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें