1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेक्सिको ड्रग वॉर में एक महीने में 1400 मौतें

२ मई २०११

मेक्सिको में ड्रग वॉर लगातार तेज हो रही है और साथ ही उसकी क्रूरता भी बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अप्रैल में ड्रग वॉर में मरने वालों की संख्या 1400 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

Soldiers and police officers guard packages of seized marijuana during a presentation for the media in Tijuana, Mexico, Monday, Oct. 18, 2010. On a conjoined operation with the army, local and state police seized 105 tons of U.S.-bound marijuana Monday, by far the biggest drug bust in the country in recent years. Eleven suspects were detained. (AP Photo/Guillermo Arias)
तस्वीर: AP

मादक द्रव्यों के व्यापारियों की लड़ाई में मरने वालों का यह नया रिकॉर्ड है. मेक्सिको में पहले कभी इतने लोग ड्रग संघर्ष का शिकार नहीं हुए. दैनिक मिलेनियो के अनुसार अब तक का रिकॉर्ड महीने में 1322 मौतों का था जो पिछले साल अगस्त के महीने में बना था.

पिछले महीनों की ही तरह इनमें से अधिकांश मौतें देश के उत्तरी भाग में हुईं जहां ड्रग माफिया के लोग आपस में मादक द्रव्यों के ट्रांसपोर्ट के रास्ते पर नियंत्रण को लेकर संघर्ष करते हैं और एक दूसरे की जान लेते हैं.

तस्वीर: ap

मिलेनियो के अनुसार 450 लाशें तथाकथित नारको कब्रों में बरामद की गईं, जहां ड्रग माफिया के लोग दुश्मनों को मार कर फेंक देते हैं. इन विशाल कब्रों में फेंकी गईं अधिकांश लाशें दक्षिणी मेक्सिको और मध्य अमेरिका से आए प्रवासियों की होती हैं. वे सुनहरे भविष्य की चाह में अमेरिका जाते हुए ड्रग माफिया के संगठित गिरोहों के चंगुल में फंस जाते हैं.

इन गिरोहों ने अपने काम के लिए प्रवासियों का इस्तेमाल करना सीख लिया है. बाड़ से बचकर अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की चाह उन्हें ड्रग माफिया के गिरोहों का आसान शिकार बना देती है. 2010 में मेक्सिको में 15,000 से अधिक लोग मारे गए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें